Muzaffarpur 10 May : हटाए गए अतिथि प्राध्यापकों का एडजस्टमेंट में लेट होने के कारण आज 11:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन एवं कुलपति से वार्ता।
अतिथि प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय को कराया बंद।

*हटाए गए हिंदी विषयों के अतिथि प्राध्यापकों ने व्यक्त किया आक्रोश। अन्य विषयों के सैकड़ों अतिथि प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर बंद करा दिया।
*हिंदी विषय के अतिथि प्राध्यापकों ने बताया कि सेवा समाप्त होने से अत्यंत मानसिक पीड़ा के दौर से गुजर रहे हैं कभी भी उनके साथ अनहोनी हो सकती है।
*संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर ने कहा कि विगत एक महीने पूर्व कुलपति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई थी जिसमें कुलपति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुलसचिव को आदेश दिया था कि बचे हुए सीटों पर जल्द से जल्द मेरिट और आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए अतिथि प्राध्यापकों को व्यवस्थित कर फिर से बहाल किया जाए। मगर 25 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बूटा महासचिव डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी विषय में हटाए गए अतिथि प्राध्यापकों के एडजस्टमेंट को लेकर जब कुलपति महोदय का आदेश हो चुका था तो अभी तक उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? विश्वविद्यालय के लेटलतीफी के कारण अतिथि प्राध्यापक मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। विश्वविद्यालय को उनकी भावना को समझना चाहिए। शिक्षक संघ बूटा अतिथि प्राध्यापकों के मांगों के साथ खड़ा है। जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा। वैसे कई उदाहरण पड़े हैं जहां कुलपति महोदय के आदेश के बाद भी विश्वविद्यालय उस पर क्रियान्वयन नहीं कर पा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

अतिथि प्राध्यापकों के धैर्य की सीमा टुटी और विश्वविद्यालय आकर प्रदर्शन किया। अतिथि प्राध्यापकों ने बताया कि वे काफी मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से उम्मीद है कि उन्हें माननीय कुलपति के दिशा निर्देश में न्याय जरूर मिलेगा।

कुलसचिव से नोकझोंक:-
कुलसचिव से वार्ता के दौरान कुलसचिव आक्रोशित हो गए। एमएस कॉलेज मोतिहारी के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार धवन ने कहा कि कुलसचिव ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। धवन ने कहा कि इस मामले को वे दलित आयोग में ले जाएंगे और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, एवं राज्यपाल महोदय से की जाएगी।
संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, महासचिव डॉ राघव कुमार, सचिव डॉ नितेश कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ बिरजू कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ अनिल धवन, डॉ गुंजन कुमार, डॉक्टर मणि भूषण ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हिंदी विषय में हटाए गए अतिथि प्राध्यापकों को जब तक एडजस्ट नहीं किया जाता है तब तक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कुलपति के आते ही वार्ता की जाएगी।
Muzaffarpur News लंगट सिंह महाविद्यालय के खिलाड़ियों का इंटर बैच कैरम महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का दूसरा एवं फाइनल राउंड – GoltooNews https://t.co/fU7K0MPGy9 #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 10, 2023
धरना कार्यक्रम में डॉ जागृति, डॉ रश्मि, डॉ सोनी, डॉ निशा, डॉ दिव्या, डॉ अविनाश, डॉ महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मयंक, डॉ नवीन, डॉ अविनाश झा, डॉ प्रदीप कुमार समेत सैकड़ों अतिथि प्राध्यापक मौजूद थे।
#Muzaffarpur #university #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।