Muzaffarpur 21 January :
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में हर साल की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय शिक्षक आन्दोलन के प्रेरक व अगुवा स्व. प्रो.इन्द्रजीत ईश्वर की इक्कतीसवीं पुण्यतिथि मनाई गयी।

एमएलसी संजय कुमार ने कहा – व्यक्तिगत रूप से मेरे प्रेरणा स्रोत थे और इनसे ही संगठन के माध्यम से शिक्षकों के लिए सेवा भाव से उनकी समस्या को दूर करना और उनके सवालों की लड़ाई लड़ना सीखा ।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने इन्द्रजीत बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर एमएलसी संजय कुमार के साथ L.N.T. कॉलेज प्राचार्य संजय कुमार आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य अमिता सिन्हा, प्रो.जयकांत , प्रो.बी. गुप्ता, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे.
मानव स्वार्थ के अंधी दौड़ में पर्यावरण को नष्ट पड़ने पर तुले है : डॉ. ज्ञान प्रकाश – GoltooNews https://t.co/TprXC3qedn #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/oyhX9hPeQd
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 20, 2023
#muzaffarpur #brabiharuniversity #universitynews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।