Muzaffarpur 7 November : राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ ‘Vande Matram’ की 150वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर शुक्रवार को लंगट सिंह कॉलेज में एक भव्य सामूहिक गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लंगट सिंह कॉलेज में ‘Vande Matram’ की 150वीं वर्षगांठ
कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक, छात्र और कर्मचारी सम्मिलित हुए। प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘Vande Matram’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय चेतना, एकता और समर्पण की अमर भावना का प्रतीक है। यह वह महामंत्र है जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाखों भारतीयों को एकजुट किया और उन्हें मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा दी।

प्रो. कनुप्रिया ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सफल और भव्य आयोजन के लिए कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस और संगीत विभाग के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह गौरवशाली आयोजन हमारे छात्रों और विभागों के समन्वय और राष्ट्र के प्रति उनके गहरे समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सभी संस्थानों में हो रहा यह आयोजन राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान व्यक्त करने के साथ-साथ युवा पीढ़ी में राष्ट्रवाद और कर्तव्यबोध की भावना को मजबूत करने का एक सफल और प्रेरणादायक प्रयास है।
Hon'ble VC Prof. Dinesh Chandra Rai presided over a function convened to commemorate the 150th anniversary of the revered national song, 'Vande Mataram.' The event featured a samuhik gayan of the song. @DineshCRai @GovernorBihar @YASMinistry @_NSSIndia @gssjodhpur @dpradhanbjp pic.twitter.com/mpIXQNzzde
— B. R. Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur (@brabu_ac_in) November 7, 2025
संचालन करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशिकांत पाण्डेय ने कहा कि ‘Vande Matram’ हमारी संस्कृति, शौर्य और त्याग की गाथा है।
धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज में एनसीसी पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने किया। मौके पर प्रो. एसआर चतुर्वेदी, प्रो. जयकांत सिंह, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो. विजय कुमार, प्रो. एनएन मिश्रा, डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ रीमा कुमारी, डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ राजेश अनुपम, डॉ रविभूषण सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ आनंद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।