Muzaffarpur 10 September : आज दिनांक 10.09.24 को विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में “World Suicide Prevention Day” के अवसर पर विभाग में “आत्महत्या जागरूकता व्याख्यान” आयोजित किया गया।
World Suicide Prevention Day
इस अवसर पर अपने व्याख्यान में विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या का सर्वाधिक प्रमुख कारण डिप्रेशन है। आजकल का युवा वर्ग मोबाइल की बुरी लत का शिकार हो रहा है और पारिवारिक और सामाजिक तौर पर अपने को अकेला करता जा रहा है। सच्चे मित्र का अभाव और अभिभावकों एवं रिश्तेदारों की बच्चों के प्रति अनुचित उम्मीदें, तिरस्कार और डांट-फटकार,तिस पर बेरोजगारी की मार आत्महत्या की प्रवृत्तियों को विकसित करने में प्रमुख भूमिका अदा कर रही हैं।

डॉ आभा रानी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति आम जनों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।इस अवसर पर डॉ तुलिका ने आत्महत्या जागरूकता पर आधारित”मुक अभिनय” “लघु नाटिका” का मंचन कराया।
SKJ Law College मनुपात्रा ई-लर्निंग कोर्स लाभ एवं अनुप्रयोग https://t.co/AKQSK2n7sT #Muzaffarpur #Lawcollege pic.twitter.com/VIpJR313ed
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 10, 2024
दूसरी ओर, डॉ विकास कुमार और डॉ सुनीता कुमारी ने आत्महत्या जागरूकता अभियान से संबंधित “क्विज़ प्रतियोगिता” का भी आयोजन किया जिसमें चतुर्थ और द्वितीय सेमेस्टर के छात्र -छात्राओं , शिवानी, अहमद रजा, कृष्णा, खुश्बू,सना परवीन, कृति,गुंजा,नूतन,साधना,शशि ठाकुर आदिने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता कुमारी ने किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।