Headlines

World Suicide Prevention Day के अवसर पर विभाग में “आत्महत्या जागरूकता व्याख्यान””

World Suicide Prevention Day
Advertisements

Muzaffarpur 10 September : आज दिनांक 10.09.24 को विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में “World Suicide Prevention Day” के अवसर पर विभाग में “आत्महत्या जागरूकता व्याख्यान” आयोजित किया गया।

World Suicide Prevention Day

इस अवसर पर अपने व्याख्यान में विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या का सर्वाधिक प्रमुख कारण डिप्रेशन है। आजकल का युवा वर्ग मोबाइल की बुरी लत का शिकार हो रहा है और पारिवारिक और सामाजिक तौर पर अपने को अकेला करता जा रहा है। सच्चे मित्र का अभाव और अभिभावकों एवं रिश्तेदारों की बच्चों के प्रति अनुचित उम्मीदें, तिरस्कार और डांट-फटकार,तिस पर बेरोजगारी की मार आत्महत्या की प्रवृत्तियों को विकसित करने में प्रमुख भूमिका अदा कर रही हैं।

World Suicide Prevention Day
World Suicide Prevention Day के अवसर पर विभाग में “आत्महत्या जागरूकता व्याख्यान””

डॉ आभा रानी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति आम जनों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।इस अवसर पर डॉ तुलिका ने आत्महत्या जागरूकता पर आधारित”मुक अभिनय” “लघु नाटिका” का मंचन कराया।

दूसरी ओर, डॉ विकास कुमार और डॉ सुनीता कुमारी ने आत्महत्या जागरूकता अभियान से संबंधित “क्विज़ प्रतियोगिता” का भी आयोजन किया जिसमें चतुर्थ और द्वितीय सेमेस्टर के छात्र -छात्राओं , शिवानी, अहमद रजा, कृष्णा, खुश्बू,सना परवीन, कृति,गुंजा,नूतन,साधना,शशि ठाकुर आदिने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता कुमारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *