Jabalpur 28 August : मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई 5th National Hand to Hand Fighting 2025 में बिहार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 पदक (7 स्वर्ण, 6 रजत, 5 कांस्य) जीते। संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता की उम्मीद जताई।
5th National Hand to Hand Fighting चैंपियनशिप
मध्यप्रदेश के रणिताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जबलपुर में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित 5वीं हैंड टू हैंड नेशनल चैंपियनशिप 2025 में बिहार के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य का मान बढ़ाया। बिहार टीम ने कुल 18 पदक अपने नाम किए, जिनमें 7 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी – चंदनी, राहुल कुमार, अमर कुमार, नितीश कुमार, नरेश कुमार, सुषमा कुमारी और शिवम।
रजत पदक विजेता खिलाड़ी – अंशु कुमार, अमनदीप कुमार, अजय कुमार, सुधांशु दास, ब्यूटी कुमारी और छोटी कुमारी।
कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी – सोना, अभिजीत सिंह, मोहम्मद इरफान, अरविंद कुमार और शालिनी।

इस शानदार उपलब्धि पर बिहार हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव अमन झा ने कहा,
“यह सफलता खिलाड़ियों की कठिन मेहनत और कोचों की लगन का परिणाम है।”
19th National Floorball Championship 2025-26 मुजफ्फरपुर के तिरहुत कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन में होगा. https://t.co/3crqOLpLf7 #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/rnr4r2eKDV
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 28, 2025
वहीं, संघ के अध्यक्ष निरंजन ईश्वर ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि,“बिहार के खिलाड़ी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे।”
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बिहार टीम के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राज्य के खिलाड़ी किसी भी मंच पर अपना परचम लहराने की पूरी क्षमता रखते हैं।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।