December 2, 2024
bihar-savate
Advertisements

Muzaffarpur 4 July : दिनांक 5 से 8 जुलाई 2024 तक मंडी इंडोर स्टेडियम, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली National Savate Federation Cup नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) फेडरेशन कप -2024 के लिए बिहार से 22 सदस्यीय फ्रेंचबॉक्सिंग टीम आज रवाना हुई।

National Savate Federation Cup बिहार टीम

National Savate Federation Cup बिहार टीम
National Savate Federation Cup बिहार टीम

इस टीम में बतौर मुख्य कोच राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव शिहान ई राहुल श्रीवास्तव जा रहें है। साथ ही टीम मैनेजर सेंडाई सुनिल कुमार भी गए है। सभी खिलाड़ियों को रास वर्ल्ड की ओर से बिहार का जर्सी दिया गया।


बिहार टीम में सामिल खिलाड़ीयो की सूची:
अदिति सिंह, श्रीष्टी भारद्धाज, शीजा अफरोज़, उपासना आनंद, ज्योति कुमारी, अदिति ठाकुर, आकाश राजा, मोहम्मद अदनान हाशमी, विराट राज, उज्जवल कुमार, रितेश रंजन, सौरभ कुमार, आयुष्मान अभिमन्यु सिंह, यश राज, आशिष कुमार, आदित्य कुमार गौतम, नासिर फिरोज, नीरज कुमार, मोहम्मद नुरैन कौसर, काशिफ हुसैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published.