9th Open Roller Skating Championship, Kolkata में मुजफ्फरपुर की आराध्या श्री ने जीता कांस्य पदक

Advertisements

Kolkata 22 June : कोलकाता में आयोजित 9th Open Roller Skating Championship में मुजफ्फरपुर की आराध्या श्री ने जीता कांस्य पदक

9th Open Roller Skating Championship, Kolkata

9th Open Roller Skating Championship, Kolkata

कोलकाता में 19 से 23 जून 2025 तक आयोजित 9वीं ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में बिहार टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बिहार से शामिल 13 खिलाड़ियों में से 13 ही मुजफ्फरपुर से चयनित थे, जो जिले के लिए गर्व की बात है।

9th Open Roller Skating Championship, Kolkata
9th Open Roller Skating Championship, Kolkata

प्रतियोगिता के तहत 21 जून को आयोजित स्केटिंग स्पर्धा में मुजफ्फरपुर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी आराध्या श्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि से न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन हुआ है।

आराध्या श्री की सफलता पर उनके कोच राहुल चौरसिया ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि लगातार मेहनत और समर्पण का परिणाम है। वहीं, बिहार स्केटिंग संघ के सचिव श्री अखिलेश मणि ने भी आराध्या को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह सफलता मुजफ्फरपुर में रोलर स्केटिंग के बढ़ते प्रभाव और प्रतिभाओं की ओर भी इशारा करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top