Muzaffarpur News : नरक का साक्षात् दर्शन करना हो तो आइये मोतीझील कल्याणी चौक See Pictures

Advertisements

Muzaffarpur 8 June : मुजफ्फरपुर में कल्वर्ट निर्माण के लिए कल्याणी चौक पर मोती झील से कल्याणी चौक का रास्ता 31 मई को बंद कर दिया गया था 72 घंटों के लिए. दूसरी डेड लाइन भी समाप्त हो गई है और कार्य समाप्त नहीं हुआ है.

Motijheel Muzaffarpur
कल्वर्ट निर्माण को लेकर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है

कल्याणी मोतीझील जो मुजफ्फरपुर का मुख्य मार्केट है, कई बड़ी-बड़ी दुकानें और शोरूम हैं, का रास्ता बंद है और पानी लगा हुआ है. कल्वर्ट निर्माण को लेकर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. कल्याणी चौक से होकर शहर के विभिन्न इलाकों में जाने के रास्ते हैं इसलिए कल्याणी चौक पर लोगों को आना ही पड़ता है.

Kalyani Chowk Muzaffarpur कल्वर्ट निर्माण को लेकर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है
Kalyani Chowk Muzaffarpur
adv banner

कल्याणी चौक तक जलजमाव है पानी नहीं निकलने और जलजमाव के कारण लिली कंस्ट्रक्शन कल्याणी चौक पर कल्वर्ट निर्माण पूरा नहीं कर पा रही है. कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्वर्ट बनाने में लगी है. इस बीच में नाली का भी निर्माण में नहीं हो पाया है. मोती झील इलाकों के व्यवसाई में रोष व्याप्त है. उनका व्यवसाय बंद होने के कगार पर आ गया है. कभी-कभी तो बोहनी पर भी आफत हो जा रही है.

adv banner
Motijheel Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर के पांडे गली की स्थिति और बदतर हो गई है. गंदे नालों के पानी घरों में घुस घुस रहे हैं. मोतीझील के रेडीमेड व्यवसाई राकेश ने बताया कि हालात बारिश के पहले ही बदतर हैं.कल्याणी चौक की तरफ से भी कोई नहीं आ सकता है और मोतीझील फ्लाईओवर के तरफ से भी जलजमाव होने से 3 फीट ऊंचे नालों पर होकर लोग किसी तरीके से दुकानों में पहुंच रहे हैं उसमे भी कहीं कहीं जानलेवा गड्ढे हैं. इन नालों का निर्माण 3 फीट ऊंचा किया गया था, सड़क से जो आज फुटपाथ का काम कर रहा है, जलजमाव की स्थिति में यह बात अलग है कि इन से होकर पानी नहीं निकलता है.

Kalyani Muzaffarpur All image by Goltoo

#Muzaffarpurnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top