गुरुवार के दिन में लहेरियासराय के उर्दू मोहल्ला और सिंघवाड़ा के शंकरपुर गांव में दो जगह पर एक साथ छापेमारी की.
Patna 28July : पी एफ आई और एस डी पी आई मॉड्यूल कि एनआईए की टीम ने जांच शुरू कर दी. गुरुवार के दिन में लहेरियासराय के उर्दू मोहल्ला और सिंघवाड़ा के शंकरपुर गांव में दो जगह पर एक साथ छापेमारी की. एनआईए के 7 सदस्य टीम ने सवेरे पहर उर्दू मोहल्ले में छापेमारी की. एनआईए की टीम का सहयोग स्थानीय पुलिस भी कर रही है. लहेरियासराय के सनाउल्लाह साकिब और मुस्तकीम के शंकरपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की गई. आसपास के घरों पर भी नजर रखी गई थी. गांव में आने जाने पर आने जाने वालों पर भी नजर रखने के लिए पुलिस बल पूरे गांव में तैनात थी.
Muzaffarpur News : भटकते युवा- देह व्यापार के धंधे के शक में मुजफ्फरपुर पुलिस का भगवानपुर के एक होटल में छापेमारी – GoltooNews https://t.co/5BuKbs3mhQ #Muzaffarpur #Muzaffarpurpolice
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 28, 2022
सनाउल्लाह का घर उसके पिता की दुकान में पंचायत भवन के पास के और एक घर की तलाशी हुई है. पीएफआई सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे जाहिर है छापेमारी के पहले सभी भाग गए हैं. आशंका है नेपाल की खुली सीमा के सहारे नेपाल में प्रवेश कर भूमिगत हो गए होंगे. एनआईए की टीम नूरुद्दीन जंगी के घर में भी तलाशी ली. दरभंगा के उर्दू मोहल्ले में भी नूरुद्दीन जंगी के घर तलाशी ली गई जाहिर है रुदुलु दिन भी घर पर नहीं थे.
एनआईए की टीम ने पीएफआई के तीनों सदस्यों के घर छापेमारी की. इन सभी का संबंध फुलवारी शरीफ पी एफ आई एस डी पी आई संबंधित देश विरोधी कार्य में लिप्त होने के केस दर्ज हैं. एनआईए को केस देने में देरी हो गई. अब सभी संदिग्ध गतिविधि वाले पीएफआई के सदस्य देश छोड़कर नेपाल में प्रवेश कर चुके होंगे. इसलिए एनआईए को कोई सदस्य हाथ नहीं लगा.
बिहार अब गेटवे ऑफ टेररिस्ट हो गया है या बिहार एक टेर्रोरिस्तान होते जा रहा है. आतंकी गतिविधि के लिए अनुकूल स्थान बन गया है क्योंकि नेपाल के रास्ते किसी का भी आना-जाना बिहार में आसान है. बेरोकटोक आ सकते हैं बिहार में नेपाल से किसी भी देश का नागरिक हो वह आसानी से बिहार में प्रवेश कर सकता है और आता भी है और चला भी जाता है.
Muzaffarpur Smart City Project : संभलकर चलें मुजफ्फरपुर में खुले नाले हैं.. – GoltooNews https://t.co/cdtS7gwCvb #Muzaffarpur #SmartCity
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 28, 2022
जिसका उदाहरण में पिछले कुछ महीने पहले चीनी नागरिकों के गिरफ्तारी से पता चलता है. दो दिन पहले भी फर्जी आधार कार्ड के साथ 11 अफगानी यूरेनियम तस्कर विराटनगर में गिरफ्तार हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि सभी 11 अफगानी यूरेनियम तस्कर बिहार में प्रवेश करने वाले थे. बिहार सरकार और बिहार पुलिस को इन सब बातों पर ध्यान देकर चौकशी बढ़ानी होगी क्योंकि आज देश विरोधी ताकतें अब गली मोहल्लों तक पहुंच गई है, फुलवारी शरीफ कांड के खुलासे के बाद या पता भी चलता है.