Headlines

36 वां नेशनल गेम्स Beach Volleyball में टेक्निकल पदाधिकारी में पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी करुणेश कुमार का चयन

Advertisements

Muzaffarpur 6 October : गुजरात मेंं आयोजित 36 वां नेशनल गेम्स में जिले के पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी करुणेश कुमार का चयन बीच वॉलीबॉल में टेक्निकल पदाधिकारी के रूप में किया गया है। करूणेश कुमार शारीरिक शिक्षक के रूप में भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में कार्यरत हैं।मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने करुणेश कुमार को नेशनल गेम्स के लिए तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया है।

पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी करुणेश कुमार का चयन बीच वॉलीबॉल में टेक्निकल पदाधिकारी के रूप में


गौरतलब है कि 36 वां नेशनल गेम्स गुजरात में दिनांक 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित है ।जिसका विधिवत उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है। यह प्रतियोगिता गुजरात के कुल 7 शहरों में आयोजित है जिसमें कुल 36 खेल विधाओं को सम्मिलित किया गया है, जिसमें कुल 7000 खिलाडी भाग लेंगे।


वॉलीबॉल के पूर्व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन ने हर्ष जताते हुए कहा कि करुणेश कुमार बतौर खिलाड़ी भी वॉलीबॉल के कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए आरडीएस कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर सह वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष डॉ रवि शंकर कुमार ने बताया है कि करूणेश कुमार के नेतृत्व में वॉलीबॉल गेम्स में मुजफ्फरपुर के कई खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनाया है।.


इस अवसर पर वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, हैंडबॉल संख के अध्यक्ष डॉ फिरोजउद्दीन फैज, जिला खो-खो संघ के सचिव बलराम प्रसाद, शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव प्रियदर्शन ,उच्च विद्यालय भोला सिंह पुरुषोत्तमपुर की प्राचार्या सादमा आदीब ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी।

#nationalgames #beachvolleyball

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *