Muzaffarpur 6 October : गुजरात मेंं आयोजित 36 वां नेशनल गेम्स में जिले के पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी करुणेश कुमार का चयन बीच वॉलीबॉल में टेक्निकल पदाधिकारी के रूप में किया गया है। करूणेश कुमार शारीरिक शिक्षक के रूप में भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में कार्यरत हैं।मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने करुणेश कुमार को नेशनल गेम्स के लिए तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया है।

गौरतलब है कि 36 वां नेशनल गेम्स गुजरात में दिनांक 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित है ।जिसका विधिवत उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है। यह प्रतियोगिता गुजरात के कुल 7 शहरों में आयोजित है जिसमें कुल 36 खेल विधाओं को सम्मिलित किया गया है, जिसमें कुल 7000 खिलाडी भाग लेंगे।
10th Bihar State Sub Jr. Basketball में रोहतास की टीम चैंपियन – GoltooNews https://t.co/BKjseZQgPG #basketball #Bihar
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 3, 2022
वॉलीबॉल के पूर्व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन ने हर्ष जताते हुए कहा कि करुणेश कुमार बतौर खिलाड़ी भी वॉलीबॉल के कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए आरडीएस कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर सह वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष डॉ रवि शंकर कुमार ने बताया है कि करूणेश कुमार के नेतृत्व में वॉलीबॉल गेम्स में मुजफ्फरपुर के कई खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनाया है।.
Muzaffarpur के Md. Kaif अपनी रफ्तार से करेंगे शिकार Kumar Shreya to Lead U19 Bihar Team in Vinoo Mankad Trophy – GoltooNews https://t.co/sDb13bdws2 #cricket #Bihar #vinoomankadtrophy #Muzaffarpur pic.twitter.com/FxFoTvTPcd
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 3, 2022
इस अवसर पर वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, हैंडबॉल संख के अध्यक्ष डॉ फिरोजउद्दीन फैज, जिला खो-खो संघ के सचिव बलराम प्रसाद, शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव प्रियदर्शन ,उच्च विद्यालय भोला सिंह पुरुषोत्तमपुर की प्राचार्या सादमा आदीब ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी।
#nationalgames #beachvolleyball

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।