T20 World Cup: आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर किया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर 2010 की T20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड टीम को आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 5 रनों से हरा दिया.ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला बारिश से बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने14.3 ओवर में 105 रन बनाए लिए थे 5 विकेट खोकर वर्षा से बाधित होने के पहले.

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन का टारगेट दिया था इंग्लैंड को जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 14.3 ओवर में 105 रन बनाकर खेल रही थी 5 विकेट गिरे भी थे तभी वर्षा से बारिश हो गई. इस कारण डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार आयरलैंड टीम को 5 रनों से विजेता घोषित किया गया. लक्ष्य का पीछा करते इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं थी मात्र 29 रन पर 3 विकेट गिर गए. बालबर्नी और टकर के 57 गेंद पर 82 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को खड़ा होने में मदद किया. मोईन अली अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे पर बारिश ने खेल रोक दिया. इंग्लैंड इनिंग के पावर प्ले के पहले 6 ओवर में 3 विकेट गिरे और 37 रन बनाए थे. इसी पावर प्ले का इस्तेमाल कर आयरलैंड ने 59 रन बनाए थे 1 विकेट के नुकसान पर.
T20 World Cup बड़ा उलटफेर,वेस्ट इंडीज टीम वर्ल्ड कप से बाहर – GoltooNews https://t.co/ADJMX2Re4L #T20worldcup22
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 21, 2022
T20 वर्ल्ड कप 2022 में उलटफेर देखने को मिल रहे. नामीबिया ने श्रीलंका को हराया स्कॉटलैंड वेस्टइंडीज को हराया और आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर T20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था और अब आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया है.
डकवर्थ लुईस नियम
डकवर्थ लुईस नियम, फ्रेंड डकवर्थ और टोनी लुइस द्वारा दिया गया नियम है. डकवर्थ लुईस नियम क्रिकेट के सीमित मैच के दौरान किसी प्रकार की प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों एवं अन्य स्थितियों में अपनाया जाने वाला नियम है, ताकि मैच अपने निर्णय तक पहुँच सके। इस नियम के अनुसार यदि वर्षा से खेल बाधित होती है तो इस नियम का उपयोग होता है. 1997 से यह नियम इंटरनेशनल मैच में उपयोग किया जा रहा है.
#t20worldcup #worldcupcricket #irelandengland #duckworthlewismethod #cricket