Bihar Weather Alert : बिहार में कंपकपी ने बढ़ाई शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग का अलर्ट

Advertisements

कड़ाके की ठंड की चेतावनी, 4 से 7 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड। दिन व रात तापमान में गिरावट होगी. रात का न्यूनतम तापमान 5°C से 7°C तक गिरने की संभावना.

Patna 4 January : बिहार में सिहरन और कंपकपी ने बढ़ाई शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग का अलर्ट. पूरे बिहार में से चलने वाली पछुआ हवा के कारण कंपकपी और ठिठुरन से बिहार की जनता परेशान रही .तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट देखी गई. ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेनें और फ्लाइट देर से आई.

J P Setu Patna

पटना आने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी देरी से आ रही है. कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, जिसमें प्रमुख हैं तेजस राजधानी 14 घंटे लेट, सुपरफास्ट अर्चना 12 घंटे, हिमगिरि 9 घंटे, विक्रमशिला, कशी पटना जनशताब्दी, कुंभ एक्सप्रेस और मालदा टाउन एक्सप्रेस रद्द रही. अगले चार-पांच दिनों तक ठंड और कोहरे से छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं .


मौसम विभाग ने अलर्टजारी किया है अलर्ट- ठंड से अभी नही मिलेगी राहत. कड़ाके की ठंड की चेतावनी, 4 से 7 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड। दिन व रात तापमान में गिरावट होगी . रात का न्यूनतम तापमान 5°C से 7°C तक गिरने की संभावना. सुबह में घना कुहासा छाया रहेगा। पछिया हवा के कारन ठिठुरन बढ़ाएगी और सर्दी. सावधान रहें, सुरक्षित रहें,बच्चों और बूढ़ों का रखे ख्याल, खानपान पर भी रखें ध्यान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट. हाईवे पर गाड़ियों को चलने में रखें सावधानी अति आवश्यक कार्य के लिए ही निकलें.

#weather #Muzaffarpur #Bihar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top