Women’s T20 World Cup : महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले के आज के मैच में वेस्टइंडीज ने ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
कोई इसे भी wipl auction में भेजो
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 13, 2023
वीडियो राजस्थान से है।#WIPLAuction #T20WomensWorldCup pic.twitter.com/ifkbtJN5RD
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 4 ओवर में केवल 15 रन बन सकी थी. वेस्टइंडीज के कप्तान हैल मैथ्यूज ने 6 गेंदों में केवल 2 रन बनाकर अपना विकेट खोया. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी.

दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज को 118 रन पर ही रोक दिया. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए और अपने 100 विकेट भी पुरे किये. जबकि रेणुका और पूजा को एक-एक विकेट मिले.
Women's T20 World Cup टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया – GoltooNews https://t.co/qlRzUvtK2c #T20WorldCup2023 #T20
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 12, 2023
जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम के ओपनर स्मृति मंधाना केवल 10 रन बनाकर चौथे ओवर में ही आउट हो गई. पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स भी 1 रन बनाकर आउट हो गई. टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 19 वे ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. रिचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच 72 रन की अर्धशतकीय साझेदारी ने जीत को आसान कर दिया.
#t20worldcup #womenst20 #worldcup #cricket