Muzaffarpur 16 February: आज दिनांक 16 फरवरी 2023 को दिल्ली पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल कांटी में भारतीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीएड और डीएड के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के अवलोकन के लिए विद्यालय में गए ,सबसे पहले विद्यालय में कैंपस में और कक्षा में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित था l कई सारे नियम को देखकर परेशान हो गए और उन्होंने अनुशासन सिर्फ किताबों तक सीमित रखने की बात स्वीकारी l


मुजफ्फरपुर के शटलर यसवर्धन का सम्मान जिलाधिकारी द्वारा – GoltooNews https://t.co/0gjuQ4BXpw #Muzaffarpur pic.twitter.com/dIrFJKdGmt
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 16, 2023
लेकिन अनुशासन को अपने जीवन में स्वीकार करेंगे ऐसा उन लोगों ने संकल्प लिया, विद्यालय का माहौल बहुत अच्छा रहा सभी बच्चों को पसंद आया एक शिक्षक की नजर से । विद्यालय की रूपरेखा उनको अच्छी लगी परंतु विद्यार्थी होने के नाते वह नियम से परेशान हो गए ।
जानिए कितनी बदल गई अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया, अब क्या करना होगा ?https://t.co/jEVnwQUosH#Agniveer #armyrecruitment #agniveerrecruitmentprocess
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 15, 2023
#Muzaffarpur #kanti #dps