डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक समरसता और न्याय के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे-प्राचार्य प्रो. डॉ. ओम प्रकाश राय
Muzaffarpur 14 April : Ambedkar Jayanti अंबेडकर जयंती के अवसर पर लंगट सिंह महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. ओम प्रकाश राय ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक समरसता और न्याय के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। अस्पृश्यता निवारण और महिलाओं तथा वंचितों को हक दिलाने के लिए अपने समस्त बौद्धिक क्षमता एवं विवेक का सकारात्मक इस्तेमाल किया।


Ambedkar Jayanti बाबा साहब सामाजिक समानता के प्रेरणा स्रोत :-प्रति कुलपति प्रो रविंद्र कुमार – GoltooNews https://t.co/cu7RRDNdX9 #AmbedkarJayanti2023 #Ambedkar #AmbedkarBirthday
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 14, 2023
संविधान के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी ले.डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन में जिन कठिनाइयों को झेला उससे पार पाने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार उनके संघर्षों का हीं सकारात्मक परिणाम है। मौके पर उपस्थित एनसीसी कैडेट उत्सव कुमार और स्वाति प्रिया ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन साकेत कुमार ने किया।
#ambedkarjayanti #lscollege #muzaffarpur