Muzaffarpur 4 May : Muzaffarpur News लंगट सिंह कॉलेज में 8 मई से 11वीं की टेस्ट परीक्षा शुरू होगी. जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने बताया की परीक्षा की लिए सभी जरूरी तैयारी की गई है जिससे कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि टेस्ट परीक्षा संबंधित बीएसईबी के दिशा निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा.

परीक्षा नियंत्रक डॉ ऋतुराज कुमार ने बताया कि 11वीं कक्षा के विज्ञान, कला एवं कॉमर्स के छात्रों की टेस्ट परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 12 मई तक चलेगी. प्रथम पाली 9:00 बजे से 12:15 तक एवं द्वितीय पाली 12:45 से 4:00 बजे तक होगा. इस परीक्षा में महाविद्यालय परिचय पत्र या बैंक चालान की कॉपी लाना अनिवार्य है.
Chess Championship एलएस कॉलेज इंटर बैच शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन – GoltooNews https://t.co/fHoBWrSD8V #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 4, 2023
#Muzaffarpur #news