World Thyroid Day वर्ल्ड थायराइड डे मनाने का मकसद लोगों को थायराइड के प्रति जागरूक करना है- प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय

Advertisements
विश्व थायराइड दिवस के अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज, रोटरी क्लब मुजफ्फरपुर अंजुमन एवं क्योर पैथोलॉजी मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया गया.
विश्व थायराइड दिवस के अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज, रोटरी क्लब मुजफ्फरपुर अंजुमन एवं क्योर पैथोलॉजी मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया गया.

Muzaffarpur 25 May : World Thyroid Day विश्व थायराइड दिवस के अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज, रोटरी क्लब मुजफ्फरपुर अंजुमन एवं क्योर पैथोलॉजी मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि वर्ल्ड थायराइड डे मनाने का मकसद लोगों को थायराइड के प्रति जागरूक करना है तथा इसके बढ़ते प्रसार को कम करने की दिशा में प्रयास करना है.

विश्व थायराइड दिवस के अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज, रोटरी क्लब मुजफ्फरपुर अंजुमन एवं क्योर पैथोलॉजी मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया गया.
विश्व थायराइड दिवस के अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज, रोटरी क्लब मुजफ्फरपुर अंजुमन एवं क्योर पैथोलॉजी मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया गया.

कॉलेज हेल्थ सेंटर रोटरी के सहयोग से विभिन्न अवसरों पर नि:शुल्क जांच और चिकित्सीय परामर्श आयोजित करता है उसी कड़ी में आज थायराइड जांच की जा रही है. उन्होंने कहा अच्छा स्वास्थ्य रोगों से मुक्त होने के आलावा किसी व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक और सामाजिक ख़ुशहाली को व्यक्त करता है. प्रो राय ने कहा कॉलेज में प्रशिक्षित योग ट्रेनर द्वारा प्रतिदिन सुबह योग सत्र में योग भी सिखाया जा रहा है .

विश्व थायराइड दिवस के अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज, रोटरी क्लब मुजफ्फरपुर अंजुमन एवं क्योर पैथोलॉजी मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया गया.
विश्व थायराइड दिवस के अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज, रोटरी क्लब मुजफ्फरपुर अंजुमन एवं क्योर पैथोलॉजी मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया गया.

इस निशुल्क जांच शिविर में 42 लोगो के थायराइड का जांच किया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रो गोपाल जी, डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ नवीन कुमार , डॉ ललित किशोर, के अलावा रोटरी क्लब अंजुमन के अध्यक्ष रो राजवर्धन, सचिव रो नीतेश कुमार, पास्ट प्रेसिडेंट रो डाॅ नवीन कुमार, प्रेसिडेंट इलेक्ट रो पंकज कुमार, रो ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रो अभिषेक ओझा, सत्येंद्र कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

#worldthyroidday #muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top