Muzaffarpur 13 June : Muzaffarpur Khadi Mela आरडीएस कॉलेज में लगाए गए खादी मेला और उद्यमी बाजार में उद्योग विभाग के हथकरघा एवं रेशम निदेशालय द्वारा अंडी रेशम उत्पादन की प्रक्रिया और विभाग से दी जाने वाली सहायता पर प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में रेशम निदेशालय द्वारा बताया गया कि किस तरह से सब्जी के उत्पादन के साथ-साथ रेशम के कोकून का प्रोडक्शन किया जा सकता है।

PM FFME Yojna पीएम एफएफएमई योजना में खादी मेला में उद्यमी संवाद, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को मिलेगी 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी – GoltooNews https://t.co/UrajSQeKGU #khadi #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 12, 2023
इससे किसानों को दोहरा लाभ होगा। सहायक उद्योग निर्देशक (रेशम) धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कार्यशाला में बताया कि सरकार द्वारा रेशम का उत्पादन करने पर कई प्रकार के प्रोत्साहन दिए जाते हैं। बिहार में रेशम के कोकून की काफी अच्छी मांग है। भागलपुर का रेशमी वस्त्र विश्व प्रसिद्ध है।
Earthquake News जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत में भूकंप – GoltooNews https://t.co/WuH0xhSEKL
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 13, 2023
प्रदेश के कई जिलों में रेशम के कीट का पालन किया जाता है और उनसे प्राप्त कोकून से रेशम के धागे तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्पादक किसान जिला उद्योग केंद्र में आएं और नई तकनीकी की जानकारी हासिल करके रेशम के कीट का पालन प्रारंभ करें जिससे उन्हें 2 गुना लाभ होगा। कार्यक्रम में जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला महाप्रबंधक कमलेश कुमार त्रिवेदी सेरीकल्चर के महेश कुमार प्रसाद राजेश कुमार श्रीवास्तव चंद्र बोस चौधरी नरेश पासवान एवं रेशम के अनेक कीट पालक किसानों ने हिस्सा लिया।
#Khadi #Muzaffarpur #news