Advertisements
Muzaffarpur 5 August : Marathon In Muzaffarpur आरडीएस कॉलेज की NSS Unit की ओर से रेड रिबन युवा महोत्सव 2023 के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन 7 अगस्त को आरडीएस कॉलेज में होना सुनिश्चित किया गया है जो भी प्रतिभागी छात्र/छात्राएं 7 अगस्त को इस मैराथन दौड़ में भाग लेना चाहते हैं, 7 अगस्त के 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच गर्ल्स कॉमन रूम में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Nalanda University Tour आरडीएस कॉलेज शैक्षणिक भ्रमण https://t.co/5F7bwVuioW #nalanda #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 3, 2023
Marathon In Muzaffarpur – क्या-क्या लेकर आना होगा
- भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय का परिचय पत्र/नामांकन चालान की छाया प्रति लेकर आनी है.
- पहले 10 विजेता छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा.
- भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
#Marathon #rdscollege #Muzaffarpur