Muzaffarpur 12 August : Youth Icon of Tirhut 2023 तिरहुत के युवाओं को मिला सामाजिक सेवा कार्य हेतु बिहार गुरू द्वारा यूथ आईकान औफ तिरहुत 2023 सम्मान. अंतराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 के अवसर पर तिरहुत प्रमंडल स्तरीय यूथ आइकॉन औफ तिरहुत 2023 से सम्मानित किया गया.




Youth Icon of Tirhut 2023 समीर कुमार
समीर कुमार बैंक ऑफ़ बरोदा मुजफ्फरपुर को सामाजिक सेवा कार्य हेतु बिहार गुरू द्वारा आयोजित यूथ आईकान औफ तिरहुत 2023 सम्मान से सम्मानित किया गया है । यह समीर कुमार के लिए बङे गर्व की बात और बड़ी उपलब्धि है । सम्पूर्ण तिरहुत प्रमंडल से 6 जिलों से कुल 35 लोगों को मुजफ्फरपुर से समीर कुमार को जो समाजसेवा कार्य, चिकित्सा, खेल एवं शिक्षा से जुड़े होते हैं और निस्वार्थ भाव से समाज के जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए उपस्थ्ति रहे हैं।




यह सम्मान बिहार गुरु द्वारा यूथ आइकॉन औफ तिरहुत 2023 से सम्मानित किया जाता आ रहा है । यह सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभयानंद , (पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं शिक्षाविद) के द्वारा प्राप्त हुआ। यूथ आइकॉन औफ तिरहुत 2023 अवार्ड के रूप में प्रशस्ति पत्र, तिरंगा पट्टी एवं पौधा दिया गया।
Youth Icon of Tirhut 2023 Dr payoli https://t.co/KGEziS1UOt #youthicon
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 12, 2023
समीर कुमार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी कोरोना संकट COVID 19 काल (2020-2021) एवं लौकडाऊन के समय में भी में व्यक्तिगत खर्च से राष्ट्रहित में समाज हित में समाज सेवा हेतु बैंक ड्यूटी समाप्त होने के बाद एवं अवकाश के दिनों में जरूरतमंदों और समाज के बीच फ्रंट लाईन कोरोना वारियर के रूप में शानदार ऊत्कृष्ट कायॅ करने हेतु बिहार गुरु ने यूथ आइकॉन औफ तिरहुत 2023 से सम्मानित किया गया है ।
#youthicon #tirhut #Muzaffarpur