Muzaffarpur 1 October: Langat Singh College लंगट सिंह कॉलेज में एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में शिक्षको, कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान कर सभी पार्को की सफाई भी की गई तथा कैम्पस को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल की गई.

मौके पर प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है. समाज के सभी लोग श्रमदान कर इस महाअभियान से जुड़ कर सच्चे अर्थों में राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान से सकते हैं.

यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और समृद्ध भारत के निर्माण में सभी अपना योगदान दे यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. महात्मा गांधी ने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें.
National Wrestling धैर्य सिंघानिया राष्ट्रीय कुश्ती के लिए https://t.co/pUTqpr676p #Muzaffarpur #goltoo #wrestling
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 1, 2023
कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया की एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवको के सहयोग से समय समय पर विशेष सफाई अभियान चलाकर कैम्पस को प्लास्टिक मुक्त और हरा भरा रखना सुनिश्चित किया जा रहा है. मौके पर डॉ आलोक कुमार, डॉ बनेश्वर शर्मा, डॉ नवीन कुमार, सुधीर कुमार, रणविजय शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
#lscollege #muzaffarpur #news