Bihar University News शिक्षक संघ बूटा और बूस्टा ने संयुक्त बयान जारी किया-छात्र हित में वर्ग संचालन एवं परीक्षाएं चलती रहे।

Advertisements

Patna 9 October : University News बुटा अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, बूस्टा अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ओझा, बूटा महासचिव डॉ सुनील कुमार सिंह, बूस्टा उपाध्यक्ष प्रो जयकांत जय ने संयुक्त रूप से छात्र- हित में बयान जारी किया।

Bihar University News बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ बूटा और बूस्टा


बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ बूटा एवं बिहार विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ बूस्टा की संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में दिनांक 7 अक्टूबर 2023 शनिवार को सभी इकाइयों विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ सहित की संपन्न आम सभा की बैठक में लंबे समय बाद उत्साहवर्धक उपस्थिति से संघ-द्वय में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. इस आम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छात्र हित में सोमवार से पठन-पाठन कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएगा तथा विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर प्रहार के प्रतिरोध में संघर्ष का कार्यक्रम तय करने के लिए संघ-द्वय को अधिकृत किया गया.

Bihar University News
Bihar University News शिक्षक संघ बूटा और बूस्टा ने संयुक्त बयान जारी किया-छात्र हित में वर्ग संचालन एवं परीक्षाएं चलती रहे। Image RDS College Muzaffarpur

Bihar University News निम्नलिखित कार्यक्रम में तय किए गए


आज संघ-द्वय के नेतृत्व की बैठक में विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को बनाने रखने के लिए संघर्ष के निम्नलिखित कार्यक्रम में तय किए गए.
1. हाल के दिनों की गतिविधियों एवं घटनाओं के आलोक में विश्वविद्यालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु दो-तीन दिनों के अंदर में महामहीम कुलाधिपति, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन दिया जाएगा.


2. संघ के ज्ञापन के उपरांत महामहिम कुलाधिपति मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से समय नियत कर बूटा एवं बूस्टा का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा.
3. विश्वविद्यालय की स्वायत्तता का मुद्दा राज्य स्तरीय रहता है, अतः इसकी रक्षा हेतु संघर्ष का आयाम भी राज्य स्तरीय होगा. अतएव बूटा एवं बूस्टा का नेतृत्व फुटाव एवं फुस्ताब के केंद्रीय नेतृत्व के साथ राज्य के सभी विश्वविद्यालय के नेतृत्व से समन्वय स्थापित कर राज्य व्यापी संघर्ष का कार्यक्रम सुनिश्चित करेगा.
4. बिहार विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर तत्काल सभी शिक्षक काली पट्टी लगाकर अपने पठन-पाठन के कार्य का संपादन करेंगे.


बूटा और बूस्टा की बैठक ने साझा किया कि शिक्षक साथियों के भ्रमपूर्ण वक्तव्य एवं उनके द्वारा प्रसारित सूचना से भी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उस भ्रमपूर्ण स्थिति का स्पष्टता के साथ बूटा- बूस्टा खंडन-निवारण करता है कि दिनांक 7 अक्टूबर के निर्णय के आलोक में सभी शिक्षक साथी एकजुट हैं और एकजुट होकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल कार्यान्वयन हेतु छात्र हित में पठन-पाठन संबंधी दायित्व और अपने कर्तव्य का निर्वहन सतत करते रहेंगे.

#Biharuniversity #university #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top