Muzaffarpur 6 March : आज दिनांक 6/3/2024 को ‘पीरामल फाउंडेशन’ एवं राम दयालु सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट(समझौता)पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किया गया। प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने बताया कि संस्था के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य संस्थाओं से ‘एमओयू’ जरूरी होता है।
शिक्षण संस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए ‘एम ओ यू’ जरूरी: प्राचार्य डॉ अनिता सिंह
RDS College पिरामल फाऊंडेशन

इसी दृष्टि से पिरामल फाऊंडेशन के साथ समझौता किया गया है।इस समझौते का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के युवाओं में नेतृत्व कौशल, डिजिटलाइजेशन एवं समावेशन के माध्यम से भारत निर्माण में सहायता करना है।
Bihar University News कुलपति डेयरी उद्योग शिखर सम्मेलन https://t.co/LxnphnsvY8 #Muzaffarpur #Biharuniversity
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 5, 2024
मौके पर रामदयालु सिंह कॉलेज की प्राचार्य प्रो अनिता सिंह के साथ एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ पयोली, डॉ श्याम बाबू शर्मा, डॉ राजीव कुमार, डॉ मीनू, पीरामल फाऊंडेशन से डिस्ट्रिक्ट लीडर राकेश कुमार, प्लानिंग ऑफिसर पवन कुमार लाल, प्रोग्राम लीडर एमडी वकील, सैयद नसीरूल होदा तथा गांधी फेलो बोरनाली उपस्थित थे।