Muzaffarpur 6 March : RDS College में कैरियर गाइडेंस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज ग्रेटर नोएडा द्वारा “कैरियर गाइडेंस: व्हाट आफ्टर ग्रेजुएशन”विषय पर आयोजित सेमिनार में कैरियर परामर्शी संस्थान आमगोला स्थित “द डिवाइन” के निदेशक अमित कुमार के संयोजकत्व में सेमिनार का आयोजन कर उपस्थित छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु उत्तम संस्थान में नामांकन के लिए प्रेरित किया।
RDS College में सेमिनार

सेमिनार में संस्थान के डीन (परीक्षा) डॉ निशांत कुमार सिंह एवं आउटरीच के क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार झा ने उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि अधिकतर छात्र ग्रेजुएशन करने के बाद चिंतित रहते हैं कि उन्हें कौन सा करियर अपनाना चाहिए। इस संदर्भ में ‘द डिवाइन’ के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि छात्रों को लगातार इस संदर्भ में सलाह दिया जाएगा। कोई भी छात्र उनके कार्यालय से संपर्क कर गाइडेंस ले सकता है।
RDS College शिक्षण संस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए पिरामल https://t.co/FBI5aUVY1l #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 6, 2024
कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य पर विचार रखा और कहा कि गाइडेंस के अभाव में बच्चे गलत संस्थान में नामांकन ले लेते हैं, इसलिए कैरियर गाइडेंस के लिए उपर्युक्त संस्थान द्वारा लगातार करियर काउंसलिंग की जाएगी।