Asian Savate Medal Winner खिलाड़ियों का रोड शो, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हुआ जोरदार स्वागत

Advertisements

Muzaffarpur, 1 July : Asian Savate Medal Winner इंडोनेशिया से मेडल जितकर लौटे खिलाड़ियों का रोड शो के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हुआ जोरदार स्वागत।

Asian Savate Medal Winner हुआ जोरदार स्वागत

Asian Savate Medal Winner
Asian Savate Medal Winner मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हुआ जोरदार स्वागत

मुजफ्फरपुर: इंडोनेशिया में 24 से 29 जून तक आयोजित 5वीं ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैम्पियनशिप से भारतीय टीम में सामिल बिहार के खिलाड़ियों नें 4 मेडल जितकर अपने वतन लौटे। स्वीटी कुमारी (सिल्वर मेडल), अनुष्का अभिषेक (सिल्वर मेडल) प्रियम कर्ण (ब्रांज मेडल) व आशिफ अनवर (ब्रांज मेडल) साथ ही भारतीय टीम के कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव व टीम मैनेजर सिल्पी सोनम का भी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जोरदार स्वागत किया गया।

Asian Savate Medal Winner
Asian Savate Medal Winner मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हुआ जोरदार स्वागत

इन खिलाड़ियों के स्वागत में हजारों हजार के संख्या मे लोग मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे थें। सभी खिलाड़ियों व कोच को पगड़ी, बुके व फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही मुजफ्फरपुर जंक्शन,गरीब स्थान, न्यू किड्स स्कूल, मिठनपुरा, पंचवटी गार्डन, बीएमपी-6, रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स समेत कई जगहों पर वेलकम प्वाइंट बना कर जोरदार स्वागत किया गया। भारत माता की जै की नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

स्वागत कर्ता के तौर पर मुख्य रूप से सामिल रहें संजीव रंजन, सहसयोजक (भाजपा खेल प्रकोष्ठ), राज्य सवात् संघ, बिहार के उपाध्यक्ष सेंडाई सुनील कुमार, सेंडाई सूरज पंडित, प्रियंका सिंह, सूबेदार चंद्र प्रकाश, नितेश कुमार, उपासना आनंद, प्रध्यूमन कुमार, अमरेश भारती, उदय बिंदु शर्मा, नाशिर फिरोज, काशिफ हुशैन, रोहित प्रजापति, हिमांशु राज, तनु श्री समेत राज्य सवात् संघ बिहार के तमाम खिलाड़ी व पदाधिकारी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top