Muzaffarpur 21 June : मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रारंभ- 2025 Volleyball Tournament जो दिनांक 21 जून 2025 से दिनांक 22 जून 2025 तक जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित है उसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर ,सीमा देवी,विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार निदेशक जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा रिबन काट कर किया गया ।
प्रारंभ- 2025 Volleyball Tournament


इसकी जानकारी देते हुए जिला वालीबाल संघ के संयुक्त सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करुणेश कुमार ने बताया कि जिला में 10 दिवसीय वॉलीबॉल समर कैंप का आयोजन किया गया था,जिसमें खिलाड़ियों के परीक्षण उपरांत चार टीमों का फॉर्मेशन किया गया है, स्पाइक स्ट्राइकर्स, द उलव्स,स्पाइक स्ट्राइकर्स,थंडर स्पाइकरस ,जिसके बीच दो दिनों तक लीग मैच खेला जाएगा ।
Tirhut College of Physical Education में मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसhttps://t.co/tE0kT7RHDV #Muzaffarpur #YogaDay @dine pic.twitter.com/o92efHjalT
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2025
आज के खेले गए मैच में थंडर स्पीकर्स ने स्पाइक स्ट्राइकर को2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
जिला वालीबाल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत संबोधन किया। वहीं मंच संचालन संजीव कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।
मौके पर संघ के उपाध्यक्ष डॉ आर एस त्रिवेदी, डॉ रवि शंकर कुमार,करुणेश कुमार,अमित मिश्रा,रवि कुमार मौजूद रहे।
You may also like to read…