Muzaffarpur 21 June : 21 जून 2025 को SKJ Law College मुजफ्फरपुर के सेमिनार हॉल में 9:00 बजे सुबह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक से योग शिविर का आयोजन हुआ. इस योग शिविर में महाविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे.
SKJ Law College में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के निदेशक श्री जयंत कुमार के द्वारा किया गया. प्राचार्य डॉक्टर के के एन तिवारी एवं उप्राचार्य प्रोफेसर बीएम आजाद के द्वारा योग प्रशिक्षक श्री मृणाल गौतम को शाल एवं मोमेंट के द्वारा सम्मानित किया गया है. योग प्रशिक्षक श्री मृणाल गौतम ने इस योग शिविर में विभिन्न प्रकार के योग पद्धति का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को अभ्यास कराया.

इस क्रम में उन्होंने अनुलोम विलोम, कपाल-भाति, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी जैसे जोग क्रीड़ाओं का प्रायोगिक रूप में अभ्यास कराया. साथ ही योग के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और कहा कि आज के व्यस्त एवं मानसिक तनाव के समय में शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करना सरल उपाय है.
International Yoga Day विश्वविद्यालय में योग शिविर का आयोजन https://t.co/8F2DLLIawA #Yoga #YogaDay #YogaDay2025 @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/OUW2hW2Ier
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2025
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के द्वारा किया गया इसमें एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर पंकज कुमार, डॉक्टर एसपी चौधरी, प्रोफेसर रत्नेश कुमार, प्रोफेसर आर सहाय, श्री उज्जवल कुमार, प्रोफेसर शक्ति कुमार, प्रोफेसर आशीष कुमार सिंह, प्रोफेसर ब्रजेश कुमार कुशवाहा, प्रोफेसर बीएम दीक्षित, प्रोफेसर प्रेरणा कश्यप, डॉक्टर अर्चना अनुपम, प्रोफेसर सौम्या, बिट्टू कुमार सहित सभी शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
You may also like to read..