Kolkata 22 June : कोलकाता में आयोजित 9th Open Roller Skating Championship में मुजफ्फरपुर की आराध्या श्री ने जीता कांस्य पदक
9th Open Roller Skating Championship, Kolkata

कोलकाता में 19 से 23 जून 2025 तक आयोजित 9वीं ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में बिहार टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बिहार से शामिल 13 खिलाड़ियों में से 13 ही मुजफ्फरपुर से चयनित थे, जो जिले के लिए गर्व की बात है।


प्रतियोगिता के तहत 21 जून को आयोजित स्केटिंग स्पर्धा में मुजफ्फरपुर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी आराध्या श्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि से न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन हुआ है।
Tirhut College of Physical Education में मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसhttps://t.co/tE0kT7RHDV #Muzaffarpur #YogaDay @dine pic.twitter.com/o92efHjalT
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2025
आराध्या श्री की सफलता पर उनके कोच राहुल चौरसिया ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि लगातार मेहनत और समर्पण का परिणाम है। वहीं, बिहार स्केटिंग संघ के सचिव श्री अखिलेश मणि ने भी आराध्या को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह सफलता मुजफ्फरपुर में रोलर स्केटिंग के बढ़ते प्रभाव और प्रतिभाओं की ओर भी इशारा करती है।