Muzaffarpur 26 July : Chitransh खेल एवं सांस्कृतिक मंच ने थ्योसोफिकल लॉज, नयाटोला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष स्व. चंद्रशेखर कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी स्मृति में अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता और वार्षिक पुरस्कार की घोषणा की गई।
Chitransh मंच द्वारा श्रद्धांजलि सभा, स्व. चंद्रशेखर कुमार की स्मृति में
Chitransh खेल एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा थ्योसोफिकल लॉज, नयाटोला के सभागार में जिला फुटबॉल संघ एवं जिला बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष तथा मुजफ्फरपुर एसपोर्टिंग क्लब के सचिव स्व. चंद्रशेखर कुमार (चंदू जी) के आकस्मिक निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मंच की अध्यक्ष डॉ. पल्लवी सिन्हा ने की।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित गणमान्यजनों में संजय केजरीवाल, संजय कुमार सिन्हा, डॉ. हिमांशु कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, उभय रंजन, के. के. सिन्हा, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, प्रकाश कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार, मुकेश सोना, मनोज कुमार, अजीत गौर, चंदेश्वर प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, मनीष रंजन, सुधांशु कुमार, रविंद्र कुमार, धीरज कुमार, अखिलेश मनी, राकेश कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा आदि शामिल रहे।

सभा में स्व. चंद्रशेखर कुमार की स्मृति में एक अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। युगसृजन के अध्यक्ष संजय केजरीवाल एवं खेल निदेशक राजीव कुमार सिन्हा ने घोषणा की कि हर वर्ष खेल दिवस पर आयोजित होने वाले खेल पुरस्कार समारोह में फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों को ‘स्वर्गीय चंद्रशेखर कुमार स्मृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
Muzaffarpur ने फुटबॉल का सच्चा सिपाही खो दिया – चंदू भैया नहीं रहे… https://t.co/Bfv75ME5dC #Muzaffarpur #football pic.twitter.com/N9HjF2AXPz
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 22, 2025
सभा में वक्ताओं ने चंद्रशेखर कुमार के खेल क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए उन्हें एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया और उनकी कमी को अपूरणीय क्षति बताया।