Muzaffarpur 28 July : RDS College में नए प्राचार्य डॉ शशी भूषण कुमार की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई। प्राचार्य ने सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का परिचय जाना एवं कॉलेज विकास के लिए संवाद स्थापित किया।
RDS College में स्टाफ काउंसिल की बैठक

प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि रामदयालु सिंह महाविद्यालय का अपना कुल गीत होना चाहिए। महाविद्यालय का कुल गीत कॉलेज के प्रति गर्व और एकता की भावना को बढ़ावा देगा। इसके माध्यम से हम कॉलेज के मूल्य और आदर्शों को व्यक्त कर पाएंगे। जल्द ही इस दिशा में बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नए सत्रारंभ की तैयारी पर भी चर्चा की। कहा कि सैद्धांतिक और व्यवहारिक वर्ग का संचालन नियमित रूप से हो और वर्ग में छात्रों की उपस्थिति बढे।
छात्रों की उपस्थिति एकेडमिक श्रेष्ठता की कुंजी है, इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। समय-समय पर विभागीय संगोष्ठी हो ताकि छात्रों के ज्ञान व व्यक्तित्व में अभिवृद्धि हो सके। खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रोड मैप बनाए जाएंगे। कॉलेज के एनसीसी और एनएसएस से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जोड़ने की पहल होनी चाहिए। कॉलेज में चल रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को सबों के सहयोग से गति प्रदान की जाएगी।

महाविद्यालय का नैक ग्रेडेशन होना अनिवार्य है। टीम वर्क की भावना से कार्य करते हुए नैक ग्रेडेशन कराया जाएगा।
उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सतत सुझाव और अंतर्दृष्टि साझा करते हुए कॉलेज के लिए उच्च शैक्षिक लक्ष्यों को पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है।


पूर्व प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि प्राचार्य डॉ शशी भूषण कुमार काफी ऊर्जावान और सकारात्मक व्यक्तित्व के धनी हैं। इन्हें पूरे कॉलेज परिवार का समर्थन मिलेगा तथा इनके नेतृत्व में समग्र रूप से कॉलेज नई एकेडमिक ऊंचाई को प्राप्त करेगा।
RDS College में कारगिल विजय दिवस वीर शहीदों को श्रद्धांजलि https://t.co/9G9C6Ls3Ul #Muzaffarpur pic.twitter.com/i6zVCbHQtm
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 26, 2025
इस अवसर पर डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता (सिंडिकेट सदस्य), सीनेटर डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ नीलिमा झा, डॉ आर एन ओझा, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ एमएन रजवी ,डॉ राजीव कुमार, डॉ एम हुसैन, डॉ पूनम कुमारी, डॉ सौरभ राज, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ मंजरी आनंद, डॉ हसन रजा, डॉ प्रियंका दिक्षित, डॉ देवेंद्र प्रताप तिवारी, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ ललित किशोर, डॉ मनीष कुमार शर्मा, डॉ अंजनी शुक्ला, डॉ रवि भूषण, श्री निर्मल कुमार शर्मा, श्री रामनाथ सिंह, धीरज कुमार आदि ने अपने विचार रखे।
मंच संचालन डॉ एमएन रजवी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार सिंह ने किया।