Muzaffarpur 2 August : Bihar University मनोविज्ञान विभाग में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क मनोविज्ञान के शोधार्थियों के लिए तीन दिनों से चल रहे लेक्चरर सीरीज का अंतिम दिन था।आज दो पालियों में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
Bihar University मनोविज्ञान विभाग
प्रथम पाली में प्रोफेसर जयमंगल देव, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग,कौलेज औफ कौमर्स , आर्ट्स एंड साइंस, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना, ने शोधार्थियों को “अनुसंधान प्रस्ताव लेखन” पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।


द्वितीय पाली में डा. सौरभ राज, असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग,रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर , ने “सामाजिक विज्ञान के लिए सांख्यिकी प्रविधियां” पर प्रस्तुत किया।

RDS College सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त की जाएगी: प्राचार्य https://t.co/olLKqIgfML #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/P2m5N6DIkn
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 2, 2025
इससे पूर्व के दो दिनों में डा आनंद प्रकाश दुबे, असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग,राम दयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर,और डॉ सारिका चौरसिया, असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग,रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने भी विभिन्न शोध विषयों पर अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष ने सभी रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त किया।कोर्स समन्वयक डॉ तुलिका सिंह ने विषय प्रवेश कराया।

इस अवसर पर विभाग के डॉ विकास कुमार, डॉ सुनीता कुमारी और डॉ आभा रानी सिन्हा मौजूद रहे।