Muzaffarpur 5 August : आज दिनांक 5 अगस्त 2025 सेक्रेड हर्ट स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर Muzaffarpur Basketball Team अंडर 14 आयु वर्ग (बालकऔरबालिका) का चयन किया गया। 15 अगस्त 2025 से गया जी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भाग लेगी।
Muzaffarpur Basketball Team U-14 का चयन
इस चयन प्रतियोगिता जिले के विभिन्न विधालयों एवं एकेडेमी के लगभग सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संयुक्त सचिव विनय शंकर, सम्स तबरेज खान, रणप्रताप जयसवाल और राजदीप ने खिलाड़ियों का चयन किया। पूर्व खिलाड़ी मनीष कुमार केशरी,विशेष ,भूपेंद्र बहादुर और रसज्ञ मिश्रा ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाई ।

टीम का चयन के बाद एक सप्ताह का कैम्प लगेगा। कैम्प के बाद बारह बालक और बारह बालिका का फाइनल चयन किया जाएगा ,अभी 16 – 16 खिलाडियों का चयन किया गया इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी।
बालक वर्ग (16 खिलाड़ी):
- वंश राज (एजुकेशन इंडिया)
- सार्थक, तेजस्वी आनंद, आयुष पांडेय (सेंट जेवियर)
- आदिब अकरम, मोहम्मद हुसैन, नवीन कुमार, हिमांशु तिवारी, प्रियांशु (सेक्रेड हार्ट स्कूल)
- आयुष कुमार सिंह, आयुष शर्मा, आशीर्वाद सत्यम, सम्मान गुप्ता, अनिकेत रंजन, दिव्यांशु (जीडी मदर स्कूल)
- पन्शुल, कृष कुमार (सनशाइन स्कूल)
National Sub Junior Swimming Championship Bangalore pic.twitter.com/285R9bzpuw
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 5, 2025
बालिका वर्ग (16 खिलाड़ी):
- सुदीक्षा आनंद, रितृका शुभी, नीशा कुमारी, अनन्या कुमारी, जान्वी कुमारी, नादिया परवीन, मुस्कान (सेक्रेड हार्ट स्कूल)
- मैत्रेय शंकर, शाक्षी कुमारी, शिद्रा ज़रीन (सेंट जेवियर जूनियर सीनियर स्कूल)
- सृष्टी साह, मरया, अनन्या कुमारी, अशोक सुंदरी राज (जीडी मदर स्कूल)
- शान्वी सिंह, अन्या सिन्हा, अरुणिमा वर्मा (सनशाइन स्कूल)
संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्त ने सभी चयनित खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और मेहनत के साथ प्रशिक्षण में भाग लेने की सलाह दी।