Muzaffarpur 5 August : दिनांक 5/08/2025 दिन मंगलवार को Bharti Teachers Training College सादतपुर के वंदना सभागार में बीएड प्रथम वर्ष का सत्रारंभ हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ, जिसमें प्रथम वर्ष के सभी प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही।
Bharti Teachers Training College
द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षुओं ने प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का स्वागत चन्दन लगा कर किया । सभी प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय , महाविद्यालय के प्राध्यापकों,महाविद्यालय के कार्यकर्ताओं,महाविद्यालय के भवनों ,महाविद्यालय के नियमावली , महाविद्यालय के विभागों से परिचय सभी प्राध्यापकों डॉ मिन्नी कुमारी, डॉ सतीश चंद, डॉ अनामिका रानी,श्री सुधीर कुमार ठाकुर, श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, श्री प्रवाल बेरा, श्री सरोज कुमार, श्री संजय कुमार गुप्ता ने करवाया । इस कार्यक्रम की रूपरेखा इस कार्यक्रम की प्रमुख डॉ मिन्नी कुमारी ने तैयार किया ।

इस वंदना सभागार की साज सज्जा महाविद्यालय के कला विषय के प्राध्यापक श्री मनोज कुमार ने करवाया । मंच संचालन नाटक के प्राध्यापक डॉ सौरभ ने किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी कार्यकर्ताओं ,प्राध्यापकों की उपस्थिति थी । प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुगण इस महाविद्यालय में नामांकन लेने पर बहुत गर्वान्वित महसूस करते हुए महाविद्यालय के नियमों को मानने और अपने कोर्स को पूरा करने का संकल्प लिया ।
University Guest Faculty Delegation ने सुरक्षित भविष्य को लेकर बिहार विधान परिषद सदस्यों से की मुलाकात https://t.co/9HgKRzT2zm @brabu_ac_in pic.twitter.com/5zOEYfnUiE
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 5, 2025
अंत मे डीएलएड विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । प्रसाद ग्रहण करके सभी प्रशिक्षुओं ने महसूस किया कि विद्या के मंदिर में अपना दो वर्ष विद्या अर्जन के लिए बढ़िया संस्थान में नामांकन लिया है । उन्होंने आज माना कि शिक्षा भी अपने आप मे अपने प्रांत, राज्य और देश को समृद्ध करने का हथियार है ।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।