Muzaffarpur 19 November :आज दिनांक 19 नवम्बर 2025 को SKJ Law College के सेमिनार हॉल में 10 बजे दिन में एक संगोष्ठी हुआ, जिसका विषय था “भारतीय ज्ञान परम्परा ही शिक्षा के केंद्र में होनी चाहिए l”
SKJ Law College एक संगोष्ठी
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बी. एच. यू. के प्रोफेसर डॉ. नवलकिशोर मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किये, जिसमें महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. बी. एम. आज़ाद, प्रो. रत्नेश कुमार, प्रो. आशुतोष कुमार, डॉ. एस. पी. चौधरी इत्यादि उपस्थित थे l



इस कार्यक्रम में निदेशक जयंत कुमार ने उपस्थित अतिथि एवं सदस्यों को स्वागत करते हुए प्राचीन भारतीय शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा कि तुलनात्मक तथ्यों को विस्तार से बताया l
“भारतीय ज्ञान परंपरा ही शिक्षा के केंद्र में होनी चाहिए।” — डॉ. नवल किशोर मिश्रा
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. नवलकिशोर मिश्रा ने कानून एवं न्याय की तुलनात्मक अध्ययन पर चर्चा करते हुए प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा का केंद्र भारतीय ज्ञान परम्परा के आधार पर होनी चाहिए l डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के विद्यार्थियों एवं शिक्षार्थियों को प्राचीन भारतीयों शिक्षा को समझते हुए अपनी शिक्षा में भारतीय ज्ञान परम्परा को समाहित करनी चाहिए l इनके अलावा अन्य वक्ताओ में प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. बी. एम. आज़ाद, प्रो. आशुतोष कुमार इत्यादि थे l
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे l
इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. ए. के. पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. बी. एम. आज़ाद ने किया l

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।