Muzaffarpur 25 November : Muzaffarpur Football League मुजफ्फरपुर जिला जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत खेला गया आज के दूसरे सेमीफाइनल मैच में बैरिया फुटबॉल क्लब ने किंग कोबरा फुटबॉल टीम ए को एक शून्य से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
Muzaffarpur Football League
मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई एवं चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी मेमोरियल जूनियर बॉयज लीग फुटबाल प्रतियोगिता के तहत आज दिनांक 25 नंबर 25 को दूसरे सेमीफाइनल मैच बैरिया फुटबॉल क्लब बनाम किंग कोबरा फुटबॉल टीम ए के बीच खेला गया आज के मैच का शुभारंभ मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अश्वनी खत्री ने मोहम्मद सलाउद्दीन , राकेश कुमार पासवान राम बाबू चौधरी एवं अन्य की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में दोनों ही टीमें काफी उम्दा एवं संघर्ष पूर्ण खेल का प्रदर्शन किए और एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने का काफी प्रयास किए लेकिन खेल के पूर्वार्ध में 9 वें मिनट मैं बैरिया फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 4 कुणाल कुमार के द्वारा एक शानदार गोल कर अपनी टीम को एक शून्य की बढ़त दिला दिए। मध्यांतर तक बैरिया फुटबॉल क्लब किंग कोबरा फुटबॉल टीम ए के विरुद्ध एक शून्य से आगे थी।

मध्यांतर के पश्चात पुनः दोनों ही टीम काफी संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन किए लेकिन दोनों ही टीमें एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने में सफल नहीं हो सके । खेल के अंत तक दोनों ही टीमें एक दूसरे के विरुद्ध लगातार गोल करने का प्रयास करते रहे लेकिन बैरिया फुटबॉल क्लब के द्वारा खेल के 9 में मिनट में किए गए खोल के अलावे किसी भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली।
खेल के समाप्ति पश्चात बैरिया फुटबॉल क्लब ने किंग कोबरा फुटबॉल टीम ए को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर दिया और मुजफ्फरपुर जिला जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया जहां उनका मुकाबला गुरु फुटबॉल क्लब से होगा।
आज के मैच में निर्णायक के रूप में दीपक कुमार 2 सहायक निर्णायक के रूप में शमीमुल हक और मणिराज तथा चौथे निर्णायक के रूप में विपिन कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
लीग प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक मोहम्मद सलाउद्दीन के द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 26 नंबर 2025 को जूनियर बॉयज लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए यंग बॉयज क्लब बनाम किंग कोबरा फुटबॉल टीम ए के बीच संध्या 2:00 बजे से खेला जाएगा।
Muzaffarpur Athletics Championship दूसरा दिन: 10,000 मीटर से शुरुआत, 60 मीटर अंडर–14 में 90 हीट्स ने बनाया नया रिकॉर्डhttps://t.co/I58ZUyp9VF
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 19, 2025
मुजफ्फरपुर जिला जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 नवंबर 25 को दिन के 1:00 से स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में खेला जाएगा

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।