Bihar University में संविधान दिवस समारोह: लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधानवाद पर विशेषज्ञों ने रखे विचार

Bihar University में संविधान दिवस समारोह Bihar University में संविधान दिवस समारोह
Advertisements

Muzaffarpur 26 November : आज B.R.A. Bihar University के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का आरंभ विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर नीलम कुमारी के स्वागत भाषण से हुआ. प्रोफेसर कुमारी ने भारतीय संविधान को लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए उसकी प्रासंगिकता को स्पष्ट किया.

Bihar University में संविधान दिवस समारोह

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पटना विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्ति प्रोफेसर डॉ आरपी राही जी ने भारतीय संविधान @77 पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए संविधान और संविधानवाद की महत्ता पर प्रकाश डाला. भारतीय संविधान निर्माण की प्रक्रिया और संविधान सभा की बहसों का जिक्र करते हुए इस विश्व का सर्वोत्त्कृष्ट संविधान बताया और यह भी कहा कि संविधान निर्माण के समय से ही भारतीय जनमानस में इस संविधान की स्वीकार्यता प्रबल रही जिसके कारण भारतीय लोकतंत्र निरंतर सुदृढ़ होता गया.

Bihar University में संविधान दिवस समारोह

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता B.R.A. Bihar University के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय ने किया और संविधान की विशिष्टताओं की चर्चा करते हुए छात्रों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि इसे स्वयं के आचरण में समावेश करना नितांत आवश्यक है तभी संविधान का लक्ष्य सही अर्थों में पारित होगा. अधिकार के साथ कर्तव्यों को उसी अनुपात में प्राथमिकता देना अनिवार्य है.

Bihar University में संविधान दिवस समारोह

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के नगर विधायक श्री रंजन कुमार मुख्य अतिथि रहे जो इस राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र भी रहे. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आज वह सामान्य नागरिक से नगर विधायक केवल भारतीय संविधान में वर्णित व्यक्ति के अधिकारों की गारंटी के कारण बन सके हैं. उन्होंने भारत की समस्याओं के समाधान पर प्राथमिकता देने पर बल दिया.

सामाजिक विज्ञान संकाय के शंकायअध्यक्ष प्रोफेसर आर के चौधरी ने विद्यार्थियों को संविधान को पढ़ने उसे सच्चे अर्थों में समझाने पर बल दिया. इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर विपन कुमार राय ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अमर बहादुर शुक्ला ने किया.


इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों में डॉक्टर कांतेश कुमार, डॉ भारती सेहता,डॉ रक्षा सिंह, डॉ देवेंद्र प्रताप तिवारी, पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एनपी चौधरी, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, प्रोफेसर अनिल कुमार ओझा, प्रोफेसर उपेंद्र मिश्रा, प्रोफेसर विकास नारायण उपाध्याय, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभाग का अध्यक्ष, शिक्षक गण, शोधार्थी, छात्र-छात्राओं और गैर शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *