Muzaffarpur 27 November : B.R.A. Bihar University के कुलपति प्रो.(डॉ.) दिनेश चंद्र राय के कार्यालय में रामेश्वर महाविद्यालय के ‘अक्षरामृत’ न्यूज़ लेटर का लोकार्पण किया गया। कुलपति ने इसे छात्रों व शिक्षकों की सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने वाला महत्वपूर्ण प्रकाशन बताया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राचार्य और संपादकीय टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
B.R.A.Bihar University में रामेश्वर महाविद्यालय के न्यूज़ लेटर का लोकार्पण
रामेश्वर महाविद्यालय के अक्षरामृत न्यूज लेटर का लोकार्पण समारोह B.R.A. Bihar University के कुलपति प्रो.(डॉ.) दिनेश चंद्र राय के कार्यालय में संपन्न हुआ । इस अवसर कुलपति प्रो. राय ने कहा कि अक्षरामृत न केवल छात्रों और शिक्षकों की लेखन-प्रतिभा एवं सृजनशील अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देगा, बल्कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को भी नई दिशा प्रदान करेगा । उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि यह प्रकाशन संस्थान की शैक्षणिक एवं अकादमिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।

कुलसचिव प्रो. (डॉ.) समीर कुमार शर्मा ने अक्षरामृत को महाविद्यालय की बौद्धिक गतिविधियों का संगठित दस्तावेज बताते हुए कहा कि इससे संस्थान की विश्वसनीयता और अकादमिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकाशन संस्थान की दिशा और दशा दोनों को बेहतर बनाते हैं।

विकास पदाधिकारी डॉ. जीतेश पति त्रिपाठी ने कहा कि न्यूज लेटर किसी भी संस्थान की सक्रियता और शैक्षणिक ऊर्जा का प्रतीक होता है। अक्षरामृत के माध्यम से महाविद्यालय की विविध शैक्षणिक व सांस्कृतिक उपलब्धियाँ व्यवस्थित रूप से सामने आएँगी, जिससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा और संस्थान की छवि और सुदृढ़ होगी ।
Bihar University में संविधान दिवस समारोह: लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधानवाद पर विशेषज्ञों ने रखे विचार https://t.co/FXpYtAaq1H #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/YrbINpSdw4
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 26, 2025
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) श्यामल किशोर ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह न्यूज लेटर महाविद्यालय का दर्पण है, जो इसकी उपलब्धियों, नवाचारों और शैक्षणिक कार्यों को समाज में प्रस्तुत करता है। उन्होंने संपादकीय टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रकाशन महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और समृद्ध करेगा।
इस अवसर पर अक्षरामृत न्यूज़ लेटर के संपादक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद, प्रबंध संपादक डॉ. अभिनय कुमार, प्रो. डॉ. रजनी रंजन, डॉ. शारदानंद साहनी, डॉ. संदीप कुमार सिंह, डॉ. धीरज कुमार सिंह, डॉ. उमेश कुमार शुक्ल,डॉ गोवर्धन, डॉ उपेंद्र गामी, डॉ महजबीन प्रवीन तथा विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।