B.R.A. Bihar University में रामेश्वर महाविद्यालय के ‘अक्षरामृत’ न्यूज़ लेटर का कुलपति कार्यालय में लोकार्पण

B.R.A. Bihar University में रामेश्वर महाविद्यालय के ‘अक्षरामृत’ न्यूज़ लेटर का कुलपति कार्यालय में लोकार्पण B.R.A. Bihar University में रामेश्वर महाविद्यालय के ‘अक्षरामृत’ न्यूज़ लेटर का कुलपति कार्यालय में लोकार्पण
Advertisements

Muzaffarpur 27 November : B.R.A. Bihar University के कुलपति प्रो.(डॉ.) दिनेश चंद्र राय के कार्यालय में रामेश्वर महाविद्यालय के ‘अक्षरामृत’ न्यूज़ लेटर का लोकार्पण किया गया। कुलपति ने इसे छात्रों व शिक्षकों की सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने वाला महत्वपूर्ण प्रकाशन बताया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राचार्य और संपादकीय टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

B.R.A.Bihar University में रामेश्वर महाविद्यालय के न्यूज़ लेटर का लोकार्पण

रामेश्वर महाविद्यालय के अक्षरामृत न्यूज लेटर का लोकार्पण समारोह B.R.A. Bihar University के कुलपति प्रो.(डॉ.) दिनेश चंद्र राय के कार्यालय में संपन्न हुआ । इस अवसर कुलपति प्रो. राय ने कहा कि अक्षरामृत न केवल छात्रों और शिक्षकों की लेखन-प्रतिभा एवं सृजनशील अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देगा, बल्कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को भी नई दिशा प्रदान करेगा । उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि यह प्रकाशन संस्थान की शैक्षणिक एवं अकादमिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।

B.R.A. Bihar University में रामेश्वर महाविद्यालय के ‘अक्षरामृत’ न्यूज़ लेटर का कुलपति कार्यालय में लोकार्पण

कुलसचिव प्रो. (डॉ.) समीर कुमार शर्मा ने अक्षरामृत को महाविद्यालय की बौद्धिक गतिविधियों का संगठित दस्तावेज बताते हुए कहा कि इससे संस्थान की विश्वसनीयता और अकादमिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकाशन संस्थान की दिशा और दशा दोनों को बेहतर बनाते हैं।

B.R.A. Bihar University में रामेश्वर महाविद्यालय के ‘अक्षरामृत’ न्यूज़ लेटर का कुलपति कार्यालय में लोकार्पण

विकास पदाधिकारी डॉ. जीतेश पति त्रिपाठी ने कहा कि न्यूज लेटर किसी भी संस्थान की सक्रियता और शैक्षणिक ऊर्जा का प्रतीक होता है। अक्षरामृत के माध्यम से महाविद्यालय की विविध शैक्षणिक व सांस्कृतिक उपलब्धियाँ व्यवस्थित रूप से सामने आएँगी, जिससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा और संस्थान की छवि और सुदृढ़ होगी ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) श्यामल किशोर ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह न्यूज लेटर महाविद्यालय का दर्पण है, जो इसकी उपलब्धियों, नवाचारों और शैक्षणिक कार्यों को समाज में प्रस्तुत करता है। उन्होंने संपादकीय टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रकाशन महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और समृद्ध करेगा।

इस अवसर पर अक्षरामृत न्यूज़ लेटर के संपादक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद, प्रबंध संपादक डॉ. अभिनय कुमार, प्रो. डॉ. रजनी रंजन, डॉ. शारदानंद साहनी, डॉ. संदीप कुमार सिंह, डॉ. धीरज कुमार सिंह, डॉ. उमेश कुमार शुक्ल,डॉ गोवर्धन, डॉ उपेंद्र गामी, डॉ महजबीन प्रवीन तथा विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *