Muzaffarpur 30 November : Open Rapid Chess प्रतियोगिता में पटना के आशुतोष कुमार ने बादशाह बनते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि खगड़िया के शुभम कुमार उप विजेता बने। पूर्व बिहार विजेता सहित 6 जिलों के 12 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों ने इस रोमांचक मुकाबले में भाग लिया।
Open Rapid Chess के बादशाह
अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी मुजफ्फरपुर के द्वारा मस्जिद चौक स्थित अनवर कॉमर्स क्लासेज में आयोजित ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता में पटना, खगड़िया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर मिलाकर कुल 6 जिलों के 12 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों सहित पूर्व बिहार राज्य विजेता आशुतोष कुमार शामिल हुए।

प्रतियोगिता 6 चक्रों में रैपिड फॉर्मेट में आयोजित हुई। 6 चक्रों की समाप्ति के उपरांत अपराजित रहते हुए पटना के आशुतोष कुमार ने विजेता का खिताब हासिल किया। 5 अंकों के साथ खगड़िया के शुभम कुमार को उप विजेता का खिताब मिला। विजेताओं को नकद ईनामी राशि, ट्रॉफी एवं मेडल्स से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में जिला खेल पदाधिकारी श्री राजेंद्र कुमार, प्रतियोगिता निदेशक राजीव कुमार रंजन, गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू, प्रसिद्ध व्यवसायी विकास गुप्ता, डॉ राज कुमार प्रसाद एवं डॉ अनवर हुसैन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुकुल शतरंज अकादमी शहर में शतरंज के लिए काफी सराहना पूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मंच संचालन अभिषेक सोनू एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार रंजन ने किया।
National Wrestling Competition में मुजफ्फरपुर के आयुष मनस्वी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे https://t.co/tef6mZBwNy #Muzaffarpur #wrestling pic.twitter.com/1P3XGOgkfF
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 28, 2025
मुख्य पुरस्कार
प्रथम स्थान – आशुतोष कुमार (पटना) – 6 अंक
द्वितीय स्थान – शुभम कुमार (खगड़िया) – 5 अंक
तृतीय स्थान – रोहन कुमार (मुजफ्फरपुर) – 5 अंक
चतुर्थ स्थान – नैतिक मिश्रा (मुजफ्फरपुर) – 5 अंक
पांचवां स्थान – आदर्श राज (मुजफ्फरपुर) – 4.5 अंक
छठा स्थान – राजीव रंजन (मुजफ्फरपुर) – 4 अंक
आयु वर्ग अंडर 7 से अंडर 19 (बालक एवं बालिका) वर्ग में समायरा, लक्ष्य रंजन, भानु रंजन, उज्जवल कर्ण, अंकित कुमार, अर्णव राज, उत्कर्ष कर्ण, प्रियांशु राज, आद्या कुमारी, शान्विका उदय, आरोम्य रंजन, अगस्त्य झा, अर्श श्रीवास्तव, रयान अनवर, खादिजा अफजल, रेहान, विवान ठाकुर, आयुष, वान्या श्रीवास्तव, वैभव कुमार मिश्रा, तृषांत कुमार, ऐशू राज, वान्या कुमारी, प्राची सिंह, मो• एहतेशाम, अनिल शर्मा, युवराज लाभ को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल्स की प्राप्ति हुई।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।