गुरु फ़ुटबॉल क्लब बना Muzaffarpur Jr Boys League का चैंपियन, बैरिया स्पोर्टिंग क्लब को 1–0 से हराया

Muzaffarpur Jr Boys League
Advertisements

Muzaffarpur 30 November : Muzaffarpur Jr Boys League मुजफ्फरपुर जिला जूनियर बॉयज़ फ़ुटबॉल लीग के फाइनल में गुरु फ़ुटबॉल क्लब ने बैरिया स्पोर्टिंग क्लब को 1–0 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। खुदीराम बोस मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में हुआ, जिसमें खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और सम्मान समारोह ने सभी का मन मोह लिया।

गुरु फ़ुटबॉल क्लब बना Muzaffarpur Jr Boys League का चैंपियन

मुजफ्फरपुर जिला जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में गुरु फुटबॉल क्लब ने बैरिया स्पोर्टिंग क्लब को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर लीग चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
आज दिनांक 30 नवंबर 25 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई एवं चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी मेमोरियल जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरु फुटबॉल क्लब बनाम बैरिया स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया.

Muzaffarpur Jr Boys League

आज के मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री राजभूषण चौधरी राज्य मंत्री जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ,सह सांसद मुजफ्फरपुर ने माननीय श्री रंजन कुमार विधायक मुजफ्फरपुर श्री मयंक कुमार मुन्ना सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्रीमती राशि खत्री जिला भाजपा उपाध्यक्ष, श्री संजीव कुमार अनवर अध्यक्ष मुजफ्फरपुर क्लब, श्री अविनाश कुमार सचिव मुजफ्फरपुर क्लब, श्री सुमन कुमार मार्केटिंग हेड जिंदल पैंथर, श्री कृष्ण कुमार सिंह अध्यक्ष चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, कैप्टन राजीव संदीप कुमार ,अजीत कुमार, उत्पल रंजन, सभी सच्चिदानंद सिन्हा विचार मंच, रामबाबू चौधरी, हरनाम सिंह ,राजेंद्र शाह मोहम्मद रफी ,अजय कुमार सभी वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी परिवार कल्याण संघ, डॉक्टर फिरोज उद्दीन फैज संरक्षक एमएफए, श्री पंकज कुमार संरक्षक एमएफए एवं निदेशक जीडी बाजार इंटरनेशनल स्कूल, पंकज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, सुनील कुमार सिंह कार्यकारी सचिव एमएफए इरशाद मलिक, हसमत अली उर्फ बुची भाई, नजीर हुसैन, सुरेश महतो ,शमीमुल हक उर्फ पप्पन मुहम्मद सलाउद्दीन, राणा कर्मकार एवं अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक लगाकर मैच का उद्घाटन किया गया।

Muzaffarpur Jr Boys League

खेल शुरू होने के पहले उपस्थित सभी सम्मानित अतिथि गणों के द्वारा मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई एवं चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।फाइनल मैच के दौरान सभी आए अतिथियों को मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस मैच के दौरान मरहूम मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई की पुत्री जूली फिरदौस एवं स्वर्गीय चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी की पुत्री प्रीति कुमारी भी उपस्थित थी जिन्हें मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के द्वारा सम्मानित किया गया।

Muzaffarpur Jr Boys League

आज का फाइनल मैच कभी संघर्षपूर्ण और उतार-चढ़ाव का रहा और दर्शकों को अच्छे फुटबॉल खेल देखने का अवसर प्राप्त हुआ। दोनों ही टीम एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने के लिए लगातार प्रयास करते रहे लेकिन सफलता गुरु फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 14 अमरजीत कुमार ने पाई और खेल के 22 मिनट में अपनी टीम के लिए गोल कर अपनी टीम को एक शून्य की बढ़त दिला दिए।

मध्यांतर तक गुरु फुटबॉल क्लब एक शून्य से आगे थी ।मध्यांतर के पश्चात पुनः दोनों ही टीमें ने काफी संघर्षपूर्ण एवं आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया लेकिन दोनों ही टीमों को कोई गोल करने में सफलता प्राप्त नहीं हुई ।इस खेल के दौरान खेल के द्वितीय हॉफ में गुरु फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 14 अमरजीत कुमार को गलत खेल के कारण निर्णायक द्वारा रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया।

खेल के समाप्ति के पश्चात गुरु फुटबॉल क्लब ने बैरिया स्पोर्टिंग क्लब को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर दिया एवं मुजफ्फरपुर जिला जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता सत्र 2025 /2026 का चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है। टूर्नामेंट कमेटी के द्वारा कुछ व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए जिस में वेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार अभिषेक कुमार( गुरु फुटबॉल क्लब), बेस्ट 22 फाइनल मैच का पुरस्कार मोहम्मद सोहेल (गुरु फुटबॉल क्लब) प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अमरजीत कुमार (गुरु फुटबॉल क्लब)टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने का पुरस्कार बबलू कुमार (बैरिया स्पोर्टिंग क्लब सात गोल) बेस्ट डिसिप्लिन टीम जेडी मदर इंटरनेशनल स्कूल एवं यंग बॉयज फुटबॉल क्लब को दिया गया।

विजेता टीम गुरु फुटबॉल क्लब उपविजेता टीम बैरियर स्पोर्टिंग क्लब एवं तीसरे स्थान के लिए विजेता टीम यंग बॉयज फुटबॉल क्लब को मुख्य अतिथि एवं उपस्थिति अतिथि गणों के द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार के लिए मुख्य रूप से जिंदल पैंथर चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच पर इस फुटबाल खिलाड़ी परिवार कल्याण संघ एवं मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ ने सहयोग प्रदान किया। इस टूर्नामेंट में भाग लिए सभी टीमों के सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र के पुरस्कार से नवाजा गया।


आज के फाइनल मैच में निर्णायक के रूप में श्री दीपक कुमार (इंडिया रेफरी )सहायक निर्णायक के रूप में दीपक कुमार 2 ,अमोद कुमार बिहार (रेफरी) चौथे निर्णायक के रूप में रमेश कुमार (बिहार रेफरी) ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई।फाइनल मैच के सफल संचालन में प्रति नियुक्त निर्णायक मंडल के सभी सदस्य को फुटबॉल संघ के द्वारा सम्मानित किया गया ।


पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में डॉक्टर शाहरुख फिरोज ने अपनी भूमिका को भी निभाई। मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के द्वारा उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। खेल के समापन के पश्चात टूर्नामेंट के संयोजक मोहम्मद सलाउद्दीन के लिए द्वारा सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *