Muzaffarpur 1 December : SKJ Law College मुज. में दिनांक 01/12/2025 को 12:30 बजे दिन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन की गई l
SKJ Law College में विश्व एड्स दिवस

इस जागरूकता रैली को महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार और प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी ने झंडा दिखाकर रवाना किया l

जागरूकता रैली का नेतृत्व महाविद्यालय एन.एस. एस. इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस.पी. चौधरी एवं सामाजिक और संस्कृति सेल के संयोजक प्रो. बी. एम. दीक्षित तथा प्रो. पंकज कुमार ने किया l जिसमे महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी गण, छात्र -छात्राएं तथा एन. एस. एस. स्वयं सेवक उपस्थित रहे l

एड्स जागरूकता रैली में एड्स रोग से बचाव के लिए भिन्न भिन्न स्लोगन के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया l जिसमे विशेष रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बैनर, पोस्टर को प्रदर्शित करके आस पास के मुहल्लो में एड्स के प्रति लोगो को जागरूक किया l
LS College में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी/एड्स जागरूकता रैली https://t.co/pGMoaqG09u #Muzaffarpur #news @LS_College @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/NyCqfqaCwE
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 1, 2025
एड्स जागरूकता रैली का आरम्भ होने से पूर्व उपस्थित सदस्यो को एड्स से होने वाले खतरों और इसके बचाव के विषय में महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. बी. एम. आज़ाद ने विस्तार से बताया l

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।