विश्व एड्स दिवस पर RDS College की एनएसएस इकाई द्वारा जागरूकता रैली का सफल आयोजन

विश्व एड्स दिवस पर RDS College की एनएसएस इकाई द्वारा जागरूकता रैली का सफल आयोजन विश्व एड्स दिवस पर RDS College की एनएसएस इकाई द्वारा जागरूकता रैली का सफल आयोजन
Advertisements

Muzaffarpur 1 December : 1 दिसम्बर, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर RDS College की एनएसएस इकाई द्वारा एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

विश्व एड्स दिवस पर RDS College में जागरूकता रैली

विश्व एड्स दिवस पर RDS College की एनएसएस इकाई द्वारा जागरूकता रैली का सफल आयोजन

स्वयंसेवकों ने एड्स जागरूकता से संबंधित पोस्टर एवं प्रेरक स्लोगन तैयार कर रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कला संकाय के सामने किया गया, जहाँ से रैली को कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शशि भूषण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विश्व एड्स दिवस पर RDS College की एनएसएस इकाई द्वारा जागरूकता रैली का सफल आयोजन

रैली कॉलेज परिसर से निकलकर रामदयालु नगर तक पहुंची और फिर वहीं से वापस कॉलेज लौटी। मार्ग के दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को एड्स से संबंधित सावधानियों, रोकथाम और जागरूकता संदेशों से अवगत कराया।

विश्व एड्स दिवस पर RDS College की एनएसएस इकाई द्वारा जागरूकता रैली का सफल आयोजन

प्राचार्य प्रो. शशि भूषण कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को समाज के प्रहरी की भूमिका निभाने की महत्ता पर बल दिया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सौरभ राज ने विश्व एड्स दिवस की प्रासंगिकता एवं जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. रजनिकांत पांडेय एवं डॉ. ललित किशोर ने एड्स से जुड़े विभिन्न मिथकों एवं भ्रांतियों को दूर करते हुए छात्रों को सही वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की।

रैली में भाग लेने वाले प्रमुख स्वयंसेवक—
प्रणय, काहकशा, रचित, आलिया, ऋतंभरा, अफरीदी, पुरुषोत्तम, अंशु, आदित्य, आशीष, रूपल, शुभम, हर्ष और खुशी रहे, इसके अतिरिक्त अन्य स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित यह रैली समाज में एड्स जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी पहल साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *