Muzaffarpur 1 December : 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता Santosh Trophy 2025–26 में मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल रेफरी श्री दीपक कुमार को सहायक निर्णायक (मैच ऑफिशियल) के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। ग्रुप ‘I’ के मैच 17–21 दिसंबर 2025 तक जयपुर, राजस्थान में खेले जाएंगे।
Santosh Trophy 2025–26 में मुजफ्फरपुर के रेफरी दीपक कुमार
79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता (संतोष ट्रॉफी) सत्र 2025–26 में मुजफ्फरपुर जिले के राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल रेफरी श्री दीपक कुमार को मैच ऑफिशल (सहायक निर्णायक) के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। यह मुजफ्फरपुर फुटबॉल जगत के लिए गर्व का क्षण है।

संतोष ट्रॉफी के इस सत्र में सभी मैचों को 9 ग्रुपों में विभाजित किया गया है, जो देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित होंगे। प्रत्येक ग्रुप की विजेता टीम संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी।
ग्रुप ‘I’ के मुकाबले 17 दिसंबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 तक जयपुर, राजस्थान में आयोजित किए जाएंगे। इस ग्रुप में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दादरा–नगर हवेली एवं दमन–दीव की कुल चार टीमें शामिल हैं। इन मैचों के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु श्री दीपक कुमार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है।
गुरु फ़ुटबॉल क्लब बना Muzaffarpur Jr Boys League का चैंपियन, बैरिया स्पोर्टिंग क्लब को 1–0 से हराया https://t.co/ur6YaeOskT #Muzaffarpurnews #Muzaffarpur #football pic.twitter.com/5G648gNcPu
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 30, 2025
श्री दीपक कुमार की इस उपलब्धि पर मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन तथा मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल रेफरी संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।