RAS World Martial Arts के 132वीं ब्रांच का रिबन काटकर किया गया भव्य उद्घाटन

RAS World Martial Arts RAS World Martial Arts
Advertisements

Muzaffarpur 2 December : आज दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को RAS World Martial Arts के 132वीं ब्रांच का भव्य उद्घाटन रास वर्ल्ड के सीईओ सह भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव के द्वारा रिबन काटकर किया गया।

RAS World Martial Arts

RAS World Martial Arts

मौके पर उन्होंने बताया की रास वर्ल्ड पहले से भी खेल के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं देश विदेशों में भारत को कई सारे पदक दिलाए हैं और यहां खुल जाने से यहां के खिलाड़ियों को भी सुविधा होगी और आस पास के लोगों में भी फिटनेस व सेल्फ डिफेंस के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रास वर्ल्ड के सभी ब्रांचों पर शहीदों के बच्चे व अनाथ बच्चों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ उनको फ्री कराटे यूनिफॉर्म व किट भी उपलब्ध कराया जाएगा।

उद्घाटन के मौके पर उपस्थित रहे रास वर्ल्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर सेंडाई शिल्पी सोनम, एडमिनिस्ट्रेटर प्रभात कुमार, ऐसोसिएट डॉयरेक्टर प्रियंका, ज्वाइंट डॉयरेक्टर ओम प्रकाश, भाजपा नेत्री पूनम वर्मा, सचिदानंद सिन्हा विचार मंच के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सोनू, मैनेजर तन्नू श्री, कोच रोहित प्रजापति समेत तमाम पदाधिकारी व राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *