Muzaffarpur 6 December : Babasaheb Bhimrao Ambedkar के परिनिर्वाण दिवस पर विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में आयोजित स्मृति-सह-श्रद्धांजलि सभा में डीआईजी जयंत कांत ने कहा कि डॉ अंबेडकर एक महान और दूरदर्शी अर्थशास्त्री थे, जिनकी आर्थिक सोच आज के भारत के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। कार्यक्रम में कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय, दलित चिंतक डॉ हरिनारायण ठाकुर सहित कई शिक्षकों और अधिकारियों ने अंबेडकर की वैज्ञानिक चेतना, सामाजिक न्याय और शिक्षा पर उनके योगदान को रेखांकित किया। समारोह में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Babasaheb Bhimrao Ambedkar परिनिर्वाण दिवस
डॉ अंबेडकर एक महान और दूरदर्शी अर्थशास्त्री थे : पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री जयंत कांत
भारतीय संविधान के निर्माता, बोधिसत्व, भारत रत्न Babasaheb Bhimrao Ambedkar के परिनिर्वाण दिवस पर विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में आयोजित स्मृति -सह -श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रासंगिकता” विषय पर मुख्य अतिथि श्री जयंत कांत, पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि डॉ अंबेडकर एक महान और दूरदर्शी अर्थशास्त्री थे। भारत के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए उन्होंने कृषि, मुद्रा और श्रम पर मौलिक विचार दिए। उनका मानना था कि आर्थिक न्याय के बिना सामाजिक न्याय अधूरा है। आज जब भारत समावेशी और डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, अंबेडकर की आर्थिक सोच अत्यंत प्रासंगिक हो गई है।

डॉ अंबेडकर ने श्रम प्रबंधन पर विचार करते हुए कहा था श्रमिकों के अधिकार की सुरक्षा, गरिमा और कल्याण को प्राथमिकता देने की जरूरत है। उनका मानना था कि प्रबंधन और श्रमिकों के बीच सहयोग से ही बेहतर औद्योगिक समाज बन सकता है।

मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य व दलित चिंतक डॉ हरिनारायण ठाकुर ने कहा कि डॉ अंबेडकर की चेतना वैज्ञानिक थी, जो तर्क, प्रमाण, शिक्षा और प्रगतिशील सोच पर आधारित थी। उन्होंने अंधविश्वास और रूढ़िवादिता को त्यागकर, समानता और मानवाधिकारों के लिए वैज्ञानिक सोच और पद्धति का उपयोग किया। निश्चित रूप से अंबेडकर की वैज्ञानिक चेतना प्रगतिशील भारत के निर्माण का एक समग्र दर्शन था जो आज भी प्रासंगिक है।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष, परिश्रम और समानता के सिद्धांतों का प्रतीक रहा है। उन्होंने जिस समतामूलक राष्ट्र की परिकल्पना की, उसे साकार करने का दायित्व हम सबों पर है। बाबा साहब का सपना था कि शिक्षा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। शिक्षा ही सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की कुंजी है।

संगोष्ठी में विषय प्रवेश कराते हुए डॉ सुशांत कुमार ने कहा कि डॉ आंबेडकर सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक दर्शन है, जो एक ऐसे भारत की परिकल्पना करते हैं, जहां हर नागरिक को सम्मान, समानता और अवसर मिले।

संगोष्ठी में प्रॉक्टर वी एस राय, कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा, पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ सुकन पासवान “प्रज्ञा चक्षु”, प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा, प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार, सिंडिकेट सदस्य डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, सीनेट सदस्य डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ विजय कुमार, डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ अनीता, डॉ ललन झा, डॉ मनोज कुमार, डॉ नीलम कुमारी, डॉ विपिन कुमार राय, डॉ रेनू कुमारी,डॉ कौशल चौधरी, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ सतीश कुमार, डॉ अमर बहादुर शुक्ला, श्री उमा पासवान, गौरव कुमार सहित विश्वविद्यालय कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
RDS College संगोष्ठी: “ऑनलाइन शिक्षा और शिक्षक-विद्यार्थी संबंध” पर जेएनयू के प्रो. रवि शेखर ने रखे महत्वपूर्ण विचारhttps://t.co/lLLHmPtRun #Muzaffarpur #news @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/6DHQrPr7NQ
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 2, 2025
कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार श्री उमाशंकर दास और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ विनोद बैठा ने किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।