Muzaffarpur 19 December : ONGC द्वारा प्रस्तुत Muzaffarpur Sports Festival Season–3 के दूसरे दिन वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबले हुए। मेडल सेरेमनी में गणमान्य अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।
Muzaffarpur Sports Festival Season–3
ONGC द्वारा प्रस्तुत Muzaffarpur Sports Festival सीजन–3 के अंतर्गत आज दूसरे दिन का खेल आयोजन अत्यंत उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।




वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) एवं एथलेटिक्स सहित सभी खेलों में प्रतिभागी खिलाड़ियों के बीच कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। खिलाड़ियों के जज्बे और संघर्ष ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और खेल परिसर पूरे दिन उत्साह से भरा रहा।

दूसरे दिन आयोजित मेडल सेरेमनी में कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अरविंद सिन्हा, एसबीआई चीफ मैनेजर श्रीमती प्रियंका राज एवं डिप्टी मैनेजर श्रीमती रेनू (एसबीआई, बिहार यूनिवर्सिटी कैंपस) विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Muzaffarpur Sports Festival Day 2 Results

खो-खो सेमीफाइनल क्वालिफायर टीमें
अंडर-16 बालक: * सेमी 1: एम.एस. सकरी सरैया बनाम यू.एच.एस. बरुआरी
सेमी 2: किलकारी बाल भवन बनाम डी.ए.वी. बखरी
अंडर-14 बालक: * सेमी 1: एम.एस. सकरी सरैया बनाम ज्ञान सरोवर
सेमी 2: शेमफोर्ड फ्यूचर स्कूल बनाम प्रिस्टीन स्कूल
अंडर-14 बालिका: * सेमी 1: एम.एस. हरपुर बनाम एम.एस. शिवराहा मझौलिया
सेमी 2: एम.एस. सकरी सरैया बनाम प्रिस्टीन चिल्ड्रेन हाई स्कूल


वॉलीबॉल मे खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं :
अंडर -14 बालक वर्ग मे मध्य विद्यालय रतमनिया ने क्राइस ज्योति स्कूल को 25-08,25-11 से, डॉलफिन पब्लिक स्कूल ने डॉलफिन पब्लिक स्कूल जूनियर को 25-14,25-15 से, पीरिस्टाइन चिल्ड्रेन हाई स्कूल ने संत जोसफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 25-09,25-06 से, मध्य विद्यालय रत्मनिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय खारौना को 25-19,18-25,15-10 से, डॉलफिन पब्लिक स्कूल ने ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल को 07-25,25-17,15-11 से, पीरिस्टाइन चिल्ड्रेन हाई स्कूल ने 25-20, किड्स कैंप स्कूल को 20-25,25-15,15-12 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।


वही बालिका अंडर -14 वर्ग में शेमफोर्ड फ्यूचरीस्टिक स्कूल ने डी. ए. वीं मालिघाट को 25-06,25-07 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही फाइनल मुकाबले में शेमफोर्ड फ्यूचरीस्टिक स्कूल ने जी. डी.मदर स्कूल को 25-18, 25-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
वही अंडर -16 बालिका वर्ग में शेमफोर्ड फ्यूचरीस्टिक स्कूल ने डी. ए. वीं मालिघाट को 17-25,25-21,15-05 से, जी. डी.मदर स्कूल ने डी. ए. वीं मालिघाट को 26-24,25-08 से हराया।
Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ,बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री शिशिर सिन्हा ने किया उद्घाटन https://t.co/79qeKsMYba #Muzaffarpur #sportsnews @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/iiRhh9Jrdt
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 18, 2025

फुटबॉल प्रतियोगिता परिणाम: दूसरा दिन (Day 2)
आज दूसरे दिन फुटबॉल में खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं:
बालक वर्ग (Boys):
बालक वर्ग में मुखर्जी सेमिनरी ने एम एस शिवराहा को 02-01 से, शेमफोर्ड ने शमा इंटरनेशनल स्कूल को 08-00 के बड़े अंतर से, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने के.वी. 2nd शिफ्ट को 03-00 से, बिड़ला ओपन माइंड ने के.वी. 1st शिफ्ट को 05-04 से और जे.एन.वी. खरौना ने सेंट मैरी स्कूल को 03-00 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग (Girls):
वही बालिका वर्ग में एम.एस. शिवराहा ने महेश भगत को 01-00 से और चैपमैन स्कूल ने शमा इंटरनेशनल स्कूल को 02-01 से हराकर जीत दर्ज की।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।