Muzaffarpur 24 December : Muzaffarpur Chess Association के 40वें स्थापना दिवस पर 25 दिसंबर को जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में 60 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी शामिल हैं।
Muzaffarpur Chess के 40वें स्थापना दिवस पर होगा सम्मान समारोह
Muzaffarpur Chess Association के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नया टोला स्थित थियोसोफिकल लॉज के सभागार में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता में समाचार लिखे जाने तक मुजफ्फरपुर जिले के 60 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है, जिनमें एक दर्जन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी शामिल हैं। प्रतियोगिता दो फॉर्मेट — रैपिड एवं ब्लिट्ज — में आयोजित की जाएगी।
रैपिड फॉर्मेट में 10+5 तथा ब्लिट्ज फॉर्मेट में 3+2 का टाइम कंट्रोल निर्धारित किया गया है।

दोनों स्पर्धाओं में शीर्ष 2-2 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतियोगिता के शीर्ष 5 विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को भी मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर में Sansad Khel Mahotsav का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का अवसर https://t.co/SDWuPFLzPx #SansadKhelMahotsav #SansadKhelMahotsav2025 #Muzaffarpur pic.twitter.com/M4S9uBSQLK
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 22, 2025
40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में Muzaffarpur Chess Association के संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही संघ की नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों एवं खेलप्रेमियों का भी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
शतरंज प्रेमियों के लिए यह आयोजन जिले में शतरंज खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।