Headlines

Sansad Khel Mahotsav के तीसरे दिन खो-खो व टग ऑफ वॉर प्रतियोगिताएं संपन्न, खिलाड़ियों का बढ़ाया गया उत्साह

Sansad Khel Mahotsav Muzaffarpur Sansad Khel Mahotsav Muzaffarpur
Advertisements

Muzaffarpur 24 December : मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित जेएनयू स्टेडियम में आयोजित Sansad Khel Mahotsav सांसद खेल महोत्सव के तीसरे दिन खो-खो और टग ऑफ वॉर मुकाबले खेले गए। केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी व नगर विधायक रंजन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

Sansad Khel Mahotsav Muzaffarpur

दिनांक 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं खेल भवन में आयोजित Sansad Khel Mahotsav सांसद खेल महोत्सव के तीसरे दिन आज खो-खो एवं टग ऑफ वॉर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलों के शुभारंभ से पूर्व माननीय केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री सह मुजफ्फरपुर सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी एवं मुजफ्फरपुर नगर विधायक रंजन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं।

Sansad Khel Mahotsav

आज खेले गए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे—
टग ऑफ वॉर अंडर-18 बालक वर्ग में मुखर्जी सेमिनरी की टीम विजेता बनी, जबकि शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल की टीम उपविजेता रही।
टग ऑफ वॉर महिला वर्ग में किलकारी की टीम ने विजेता का खिताब जीता और मदर टेरेसा की टीम उपविजेता बनी।
टग ऑफ वॉर पुरुष वर्ग में भगत सिंह गायघाट की टीम विजेता रही, जबकि चंद्रशेखर आजाद मणिका की टीम उपविजेता बनी।

खो-खो अंडर-18 बालक वर्ग में कुढ़नी प्रखंड की टीम ने 8 अंक अर्जित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि डी.ए.वी. बखरी की टीम 5 अंकों के साथ उपविजेता रही।
खो-खो अंडर-18 बालिका वर्ग में कुढ़नी की टीम 7 अंकों के साथ विजेता बनी, वहीं मध्य विद्यालय हरपुर की टीम 3 अंकों के साथ उपविजेता रही।

आज की प्रतियोगिताओं का संचालन उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान अजय कुमार ठाकुर, मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार, श्वेताब खान, अमित कुमार एवं सुभाष कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
खेल महोत्सव के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार, रामकुमार राय शर्मा, मुकेश कुमार, समरेश कुमार, कुंदन राज, लालाबाबू सिंह, परवीन वर्मा एवं अंकुश कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Sansad Khel Mahotsavके समापन अवसर पर कल दिनांक 25 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। प्रधानमंत्री के संबोधन के उपरांत माननीय केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री सह मुजफ्फरपुर सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *