Muzaffarpur 1 January : Gurukul Chess Academy के खिलाड़ी त्रिशांत कुमार को फिडे द्वारा 1577 अंतर्राष्ट्रीय रैपिड रेटिंग प्राप्त हुई। अब तक गुरुकुल अकादमी 9 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी तैयार कर चुकी है।
Gurukul Chess Academy के त्रिशांत कुमार बने अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी
अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त Gurukul Chess Academy के खिलाड़ी त्रिशांत कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया है। गुरुकुल शतरंज अकादमी की सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि फिडे (अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ) द्वारा प्रत्येक माह की पहली तारीख को नई रेटिंग सूची जारी की जाती है। इसी क्रम में 1 जनवरी 2026 को फिडे द्वारा त्रिशांत कुमार को 1577 अंतर्राष्ट्रीय रैपिड रेटिंग प्रदान की गई है।
त्रिशांत कुमार से पहले मुजफ्फरपुर के राजीव रंजन, रयान अनवर, रोहन कुमार, आदर्श राज सहित गुरुकुल शतरंज अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे अन्य जिलों के चार खिलाड़ियों ने भी पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया था। इसके साथ ही गुरुकुल शतरंज अकादमी अब तक कुल 9 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी तैयार कर चुकी है।

त्रिशांत कुमार ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में काठमांडू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओपन रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 1491 रेटेड आयुष लिम्बु, 1491 रेटेड पूनम परसाईं तथा 1614 रेटेड खिलाड़ी को पराजित किया, जबकि 1438 रेटेड रिमाल रिदम के साथ मुकाबला ड्रॉ रहा। इन प्रदर्शनों के आधार पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त करने हेतु आवश्यक नॉर्म्स हासिल किए।
हाल ही में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2026 में भी त्रिशांत कुमार ने विजेता का खिताब अपने नाम किया है। त्रिशांत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा Gurukul Chess Academy के संस्थापक, पूर्व जूनियर बिहार राज्य विजेता एवं अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू को दिया है।
National Karate Championship 2025 में बिहार टीम ने लगाया स्वर्ण छक्का, 14 पदकों के साथ किया शानदार प्रदर्शन https://t.co/RgLIyrR8ff #karate #Bihar pic.twitter.com/C42rpu9MR6
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 1, 2026
गुरुकुल शतरंज अकादमी के अध्यक्ष दीपक प्रसाद सिंह ने बताया कि लगभग तीन वर्षों से संचालित अकादमी ने पिछले वर्ष तक 9 खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग दिलाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस संख्या को बढ़ाकर 21 खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
त्रिशांत कुमार की इस उपलब्धि पर गुरुकुल शतरंज अकादमी की कोषाध्यक्ष कुमारी प्रियंका, निदेशक राजीव रंजन, संरक्षक डॉ. अनवर हुसैन, विष्णु यादव, विद्युत कुमार वर्मा, मंजु कुमारी, सदस्य चंदन कर्ण, अविनाश मोनू, धरम कुमार सहित सभी सदस्यों एवं शहर के खेलप्रेमियों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।