Ambedkar Jayanti डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय मुज़फ्फरपुर में भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई

Advertisements

Muzaffarpur 14 April : Ambedkar Jayanti डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय मुज़फ्फरपुर में एनएसएस एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई एवं इनके विचारों पर व्याख्यान आयोजित किए गए।

सामाजिक और आर्थिक समानता के प्रबल समर्थक थे बाबासाहेब- डॉ. रेवती रमण

Lohia College Muzaffarpur
Lohia College Muzaffarpur


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रेवती रमन, सभी शिक्षक, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि महान समाजशास्त्री, गरीब-वंचितों के मसीहा, राष्ट्रीय नायक प्रेणता, सामाजिक और आर्थिक समानता के प्रबल समर्थक,संवैधानिक लोकत्रांत्रिक भारत के राष्ट्रपिता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अविस्मरणीय है, जो सदैव हर मानवतावादी, समतावादी व न्यायवादी के दिलों में विराजमान रहेंगें।

सामाजिक समरसता बाबासाहेब की देन- डॉ. आशुतोष सिंह

एम.पी.एस. साइंस कॉलेज के डॉ. आशुतोष सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर सामाजिक समरसता के पक्षधर थे। उन्हें किसी एक समुदाय विशेष का नेता मानना हमारी भूल होगी। वे समुदाय के हर वर्ग का प्रतिनिधत्व करते हैं। वे मानवता के नेता थे। डॉ. संदीप कुमार एवं स्वयंसेविका फातिमा फरहीन ने भी अपने विचार रखें। मंच-संचालन सहायक प्राध्यापक मुकेश कुमार सरदार ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रमेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ.राफीउल्लाह अंसारी, डॉ. अशोक कुमार, प्रो.जयनाथ कुमार, डॉ. स्वेता झा, डॉ. विकास कुमार ,डॉ नवल किशोर, संतोष मंडल, दीपक रंजन, उदय, राजू, राहुल, मोना, अनन्या, सहित एनएसएस एवं एनसीसी के दर्जनों छात्र एवं छात्राएं उपस्जित थे।।

#ambedkarjayanti #lohiacollege #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top