Annual Sports Muzaffarpur 2024 द्विदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisements

Muzaffarpur February : दिनांक 01.02.2024 को खुदीराम बोस स्टेडियम, मुजफ्फरपुर के प्रांगण में Annual Sports Muzaffarpur द्विदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि श्री मृत्युंजय कुमार, सचिव, मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स संघ सह अंतरराष्ट्रीय एथलीट, ने खेल ध्वजारोहण करके किया।

मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि अवधेश कुमार दीक्षित City SP मुजफ्फरपुर ने अपने अभिभाषण में बच्चों को खेलकूद के प्रति सजग होने की बाते कहीं। साथ ही विशेष रूप से छात्राओं को अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बातें कहीं।

Annual Sports Muzaffarpur 2024


इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलम सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करती हुई विद्यालय का प्रतिवेदन पढ़ा साथ ही छात्रों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री पंकज कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने अभिभाषण में छात्रों को प्रोत्साहित किया। विशेष अतिथि श्रीमती चाँदनी सिंह, चाइल्ड डेवलपमेण्ट अधिकारी एवं विशेष अतिथि डाॅ0 एस0 के0 पाॅल युगसृजन अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर उपस्थिति थे।

Annual Sports Muzaffarpur 2024
Annual Sports Muzaffarpur 2024 द्विदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालयगान के पश्चात् मसाल दौड़ क्रीडा शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा क्रमशः किया गया। सभी अतिथियों को विद्यालय की प्रशासिका श्रीमती कविता प्रसाद साह के द्वारा बुके और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। मौके पर संयुक्त कार्यकारी निदेशिका सुश्री प्रीति ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया ।


मौके पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री पंकज कुमार ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं को जिन्होंने इस खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग किया उनके प्रति हार्दिक धन्यवाद दिया। साथ ही पूरे इस आयोजन के केन्द्र बिन्दु खेल शिक्षक श्री रणप्रताप, श्री दिलमोहन झा, श्रीमती कल्पना एवं श्रीमती संगीता के कला – कौशल की प्रशंसा की।

अन्त में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलम सिंह ने प्रथम दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

Annual Sports Muzaffarpur 2024 Results


इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता छात्र – छात्राओं को मेडल एवं कप प्रदान किया।
विद्यालय के निम्नलिखित हाऊसों के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे।
400 मीटर बालक
कक्षा 6
प्रथम विशाल
द्वितीय यश
तृतीय उज्ज्वल

कक्षा 7
प्रथम अर्जुन
द्वितीय प्रियम
तृतीय राजवर्धन

कक्षा 8
प्रथम मनीष
द्वितीय रोहन
तृतीय आदर्श

कक्षा 9
प्रथम केशव
द्वितीय विवेक
तृतीय आर्यन

लंबी कूद बालिका
कक्षा 6
प्रथम इशी श्री
द्वितीय काव्या तिवारी
तृतीय रिया कुमारी

कक्षा 7
प्रथम विशाखा
द्वितीय सृष्टि
तृतीय अनुष्का

कक्षा 8
प्रथम ईशा
द्वितीय हर्षिका
तृतीय जिज्ञासा

कक्षा 9
प्रथम अदिति
द्वितीय शिवानी
तृतीय पूजा

कक्षा 10
प्रथम चेरी तुलस्यान
द्वितीय सौम्या
तृतीय मिशा

60 मीटर बालक
कक्षा 2
प्रथम हर्ष
द्वितीय स्मिथ
तृतीय सैयद हबीब

कक्षा 3
प्रथम प्रियांशु
द्वितीय रेयांश
तृतीय तनय

कक्षा 4
प्रथम अमित
द्वितीय नैतिक
तृतीय आदर्श

कक्षा 5
प्रथम मो साकिब
द्वितीय दानिश
तृतीय विवेक

60 मीटर बालिका
कक्षा 3
प्रथम पायल
द्वितीय शिवरंजनी
तृतीय दर्पण

कक्षा 4
प्रथम जानवी
द्वितीय निधि
तृतीय आराधा

कक्षा 5
प्रथम वैष्णवी
द्वितीय पल्लवी
तृतीय श्रेया

#annaualsports #muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top